Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आंवला निरोगी काया के लिए महावरदान :चिन्मयानंद



बनारसी मौर्या/ अविनाश चंद्र श्रीवास्तव 

नवाबगंज गोंडा।संत सुंदरदास चौराहे के निकट स्थित कटरा कुटी पीठ पर आंवला नवमी के पावन अवसर पर आंवला वृक्ष का पूजन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया! मुख्य वक्ता के रूप में खडौआ प्रधान प्रतिनिधि चिंतामणि तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर बताया कि कार्तिक मास हरि मास के रूप में जाना जाता है ,विधाता ने इस माह को विशेष वरदान के रूप में भारत को उपहार के रूप में प्रदान किया है, विशिष्ट अतिथि लव कुमार महाराज ने कहा कि इस माह में मनुष्य धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है ,यह माह निरोगी काया के लिए महावरदान है ,कार्तिक माह में प्राणी मात्र के कल्याण के लिए सबके मन में कुछ न कुछ खास करने व सबसे अच्छा करने का भाव स्वत: जग जाता है ,कटरा कुटी पीठ के महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि जिनके मन में अपने संपूर्ण सौभाग्य जागरण की इच्छा होती है वह सभी के सभी द्रढ़ता के साथ यह संकल्प लेते हैं कि अब से वह अपने अमूल्य जीवन का एक पल भी व्यर्थ नहीं जाने देंगे ! स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन एक आंवला का सेवन अपने ठाकुर जी को साक्षी मानते हुए आवश्यक ग्रहण करेंगे , आंवला फल को सम्राट अशोक ने श्रीलंका को भेंट किया था। मंदिर परिसर मे अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया। इस अवसर पर जयसेन सिंह सोनू गुप्ता ,विनय गुप्ता ,पृथ्वीराज सिंह ,नवीन मिश्रा ,ओमप्रकाश गुप्ता, उदय राज , संदीप गुप्ता ,विनोद गुप्ता डॉक्टर कुमार, रामगोपाल सिंह ,डॉ अरुण सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ  किया गया उपस्थित लोगों ने भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे