Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम ने 23 नवंबर तक गन्ना भुगतान किसानों के खाते में भेजा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की बलरामपुर चीनी मिल में पेराई सत्र 2023- 24 के शुरुआती दौर का प्रथम 6 दिनों का भुगतान गन्ना किसानों के खाते में भेज दिया है ।

बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने 29 नवंबर को जानकारी दी है कि मिल के पेराई सत्र 2023 - 24 मे 18 नवंबर से 23 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान 1266.67 लाख रुपए किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल किसानो की खुशहाली के लिए सदैव प्रतिबद्ध है । उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि हमारी चीनी मिल गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में प्रदेश में अग्रणी रहेगी । उन्होंने किसानों को सलाह दिया कि गन्ना प्रजाति को० 0238 में लाल सड़न (रेड रॉट) रोग का प्रकोप होने से फसल खराब हो रही है, जिससे किसानो एवं चीनी मिल दोनों को भारी नुकसान हो रहा है जिसके लिये को० 0238 के स्थान पर को० 0118, 15023 एवं को०लख0 14201 प्रजाति की बुवाई अधिक से अधिक करें जिससे आपकी फसल को नुकसान न हो और अधिक लाभ प्राप्त हो । उन्होंने गन्ना किसानों से अपेक्षा किया कि वह चीनी मिल को साफ-सुथरा, जड़-पत्ती, अगोला रहित एवं ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें तथा अपनी पर्ची की वैधता तिथि में ही गन्ना आपर्ति कर अपने बेसिक कोटा में वृद्धि करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे