अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 5 नवंबर को एमएलके पीजी कॉलेज के गणित विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया । कार्यशाला में महाविद्यालय के स्नातक छात्र-छात्राओं के साथ एलबीएस पीजी कॉलेज, गोंडा तथा किसान पीजी कॉलेज, बहराइच के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गणित जैसे कठिन विषय को आसानी से कैसे समझा जाए, जिससे कि छात्र-छात्राओं में गणित विषय के प्रति रुचि बढ़े । एमटीएस के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर एवं आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जी संथानम ने स्नातक स्तरीय गणित विषय के मूल अवधारणाओं तथा स्टेटमेंट लॉजिक और प्रेडिकेट लॉजिक का गणित विषय के सभी शाखाओं में कैसे उपयोग किया जाए, को सामान्य जीवन के उदाहरण से जोड़कर बताया। साथ ही एमटीएस फैकल्टी डॉ जॉनसन एंथोनी ए ने समुच्चय सिद्धांत में और रियल एनालिसिस में लॉजिक का प्रयोग करके निगेशन का प्रयोग बताया। समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर पीके सिंह ने किया । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विभाग में आयोजित होते रहने चाहिए जिससे की छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर प्रोफेसर जी संथानम एवं डॉ जॉनसन एंथोनी ए को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लवकुश पांडे ने किया । कार्यशाला में शैंकी रूहेला ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा धन्यवाद ज्ञापन लोकल कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर वीणा सिंह ने किया । इस अवसर पर गणित विभाग के एमएलके पीजी कॉलेज के प्राध्यापक राम आसरे गौतम, डॉ. भानु प्रताप सिंह, शैंकी रूहेला, डॉ. अभिषेक कुशवाहा, रिंकू, डॉ. प्रतीक मिश्रा एवं एलबीएस पीजी कॉलेज, गोंडा के सुरेंद्र कुमार तिवारी व आलोक कुमार मिश्रा सहित सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ