BALRAMPUR...एकल गायन प्रतियोगिता | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...एकल गायन प्रतियोगिता
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एकल गायन प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 21 नवंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय के निर्देशन व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह की निगरानी में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई।


प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं में स्वर, ताल व लय के मध्य जबरदस्त मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता के दौरान एम ए प्रथम सेमेस्टर की अंशिका उपाध्याय ने "मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी कभी" गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं बीएससी तृतीय सेमेस्टर के सौम्य पाण्डेय को दूसरा तथा एमएससी प्रथम सेमेस्टर की अवनीत कौर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता की प्रथम निर्णायक व अध्यक्षता कर रही प्रो0 वीणा सिंह ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक निदेशक व द्वितीय निर्णायक डॉ अनामिका सिंह ने प्रतिभागियों को गायन की बारीकियों से परिचित कराया। एकल गायन प्रतियोगिता के संयोजक व निर्णायक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि गायन प्रतियोगिता मन की भावनाओं को प्रकट करने का सबसे सशक्त माध्यम है।यह बालको को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन देती है। कठिनाइयों से आगे बढ़ने के साथ साथ अपने कार्य को तन्मयता से करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आनंद कुमार वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ बी एल गुप्त, डॉ अभयनाथ ठाकुर, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ अवनींद्र दीक्षित,डॉ शकुंतला, मणिका मिश्र,सीमा पाण्डेय, डॉ के के सिंह, डॉ सुनील मिश्र, डॉ बसंत कुमार, डॉ अरुण कुमार व शिवम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे