Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

देव दीपावली, कल्पवास शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ भूमि पूजन,ध्वज पूजन कलश यात्रा, मंडप प्रवेश कर हुआ, सोमवार को अन्य कार्यक्रम कराए जाएंगे



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी:"हर वर्ष की भांति कार्तिक मास में शारदा नदी तट पर सर्व सुख-शांति एवं क्षेत्र में फैली दैविक आपदाओं तथा महामारियों से निजात पाने हेतु सर्व कल्याणार्थ 14 वां शतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत एवं देव दीपावली व कल्पवास मोक्षदाइनी मां शारदा की आरती व पूजन होगा, रविवार को भूमि पूजन ध्वजारोहण कलश यात्रा तथा मंडप प्रवेश का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोंचार के साथ नैमिषारण्य की वरिष्ठ आचार्य टोली द्वारा संपन्न किया गया"

पलिया भीरा के मध्य शारदा नदी मे शतचंडी महायज्ञ रविवार को ध्वज पूजन,कलश यात्रा ,मंड़प प्नवेश,वेदी रचना कर यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्र आचार्य से नैमिष की विद्युत आचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ इस दौरान शहर के सैकड़ो गनमैन पुरुष तथा महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रही, ध्वज पूजन मुख्य यजमान डॉक्टर अजय कुमार अवस्थी, श्रीकुल उपासक गोविंद माधव,गगन मिश्रा, विश्वाकांत त्रिपाठी,रामचंद्र शुक्ल, धनेंद्र शुक्ला, कृष्ण कुमार "गोपी ", आदि ने विधिवत पूजन कर किया।,

प्रतिदिन सायं 5:30 बजे आदि गंगा शारदा पूजन एवं दीप दीपावली का महापर्व हरसोला से मनाया जाएगा और माता शारदा की आरती की जायेगी,यह कार्यक्रम अनवरत सोमवार 27 नवंबर तक अनवरत की चलेगा।नगर की प्रमुख धार्मिक संस्था आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र की पवित्र शारदा नदी तट पर रविवार से शुरू किए जा रहे 10 दिवसीय चौदहवां देवदीपावली महापर्व,शतचंडी, महायज्ञ, कल्पवास एवं देव दीपावली सहित श्रीमद् भागवत के आयोजन रविवार को ध्वज पूजन कलश यात्रा मंडप प्रवेश व्वेदी रचना का कार्य संपन्न हुआ सोमवार को पंचांग पूजन ,नदी मुख श्राद्ध , अरंडी मंथन द्वारा अग्नि प्रकट कराया जाएगा। संस्थान के संस्थापक आचार्य गोविंद माधव मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नैमिषारण्य वरिष्ठ आचार्य,गणमान्य नागरिक एवं संभ्रांत व्यापारियों सहित अन्य लोगों को निमंत्रण कार्ड भेजें गये है। बैनर, पोस्टर, परचे, होर्डिंग्स आदि भी लग रहे हैं। 

कार्तिक मास में शारदा तट पर सर्व सुख शांति एवं क्षेत्र में फैली दैविक आपदाओं तथा महामारियों से निजात पाने हेतु सर्व कल्याणार्थ आयोजित किए जा रहे शतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत एवं देव दीपावली व कल्पवास में सभी क्षेत्र वासियों से बढ़-चढ़कर भाग ले मोक्षदाहिनी मां शारदा की आरती करने का निवेदन किया है। शतचंडी महायज्ञ के प्रारंभ में निकलने वाली कलश यात्रा में रविवार को दर्जनों महिलाओं तथा प्रमुख यजमान व आचार्य सहित शहर के प्रमुख चिकित्सा डॉ अजय कुमार अवस्थी गगन मिश्रा आलोक मिश्रा धनेंद्र शुक्ला कृष्ण कुमार गोपी अनूप कुमार रामचंद्र शुक्ल विश्वाकांत त्रिपाठी कुंता अग्रवाल नीलम मिश्रा सोमेश माधव उमाशंकर मिश्रा कुमकुम बरनवाल साक्षी त्रिपाठी शताक्षी मिश्रा संतोष कुमार मनोज कुमार मिश्रा जय गुप्ता मंजू वर्मा रामू वर्मा सहित तीन दर्जन से अधिक महिला पुरुष मौजूद रहे महिलाओं तथा यज्ञ में बैठने वाले क्षेत्रवासियों से पहले ही संपर्क कर स्थान सुरक्षित करा लेने को भी कहा है सोमवार को अरणी मंथन कर सचंडी महायज्ञ अग्नि प्रवेश के पश्चात संपन्न कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे