फराज अंसारी
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के द्वारा एवं जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच व नटराज संगीत एवं चित्रकला प्रशिक्षण केंद्र के सहयोग के द्वारा बहराइच में पहली बार आयोजित संभागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक कराया गया। यह प्रतियोगिता अकादमी के द्वारा हर साल पूरे प्रदेश के 18 मंडलों में किया जाता है।
इस बार यह सौभाग्य बहराइच को मिला जिसमे बहराइच के बच्चो ने बहुत कम समय में अच्छी भागीदारी दिखाई । गायन वादन और नृत्य में बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी। अकादमी द्वारा भेजे गए निर्णायक मंडल के द्वारा बच्चो का ऑडिशन हुआ और जो भी बच्चे फर्स्ट आए है उन्हे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के मंच पे अपनी प्रस्तुति देने होगी। संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह जी ने बताया कि ऐसे अवसरों से जनपद बहराइच एवं देवी पाटन मंडल जैसी जगह पर रह रहे कलाकारों को एक प्रोत्साहन मिलता है एवं जो हमारी धरोहर है शास्त्रीय गायन वादन नृत्य उसका हम संरक्षण कर पाते है और अकादमी का हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है की उन्होंने ये अवसर इस बार बहराइच को दिया। बहराइच से काजल अग्रहरी उपशास्त्रीय संगीत में प्रथम, शास्त्रीय संगीत में सरगम शर्मा, गिटर में गुरजाप सिंह, बसुरी में आदित्य त्रिपाठी, कथक में स्वेक्षा जैन,अवनी, गरिमा पांडे एवं पिंकी , बाल वर्ग गायन में अवनेश को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। बाकी और सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ये सभी बच्चे अब लखनऊ में अपनी प्रस्तुति देने ले लिए जायेगे। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह , उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पांडे, सयोजक पंकज कुमार, सदस्य शिवम कुमार, पिंकी, तान्या पूरी, अब्युध्य, एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी से कार्यक्रम सयोजक ध्रुवेंद्र विक्रम सिंह, एवं निर्णायक मंडल में श्री अरुण मिश्रा जी तबला विशेषज्ञ,श्रीमती रिचा जोशी जी गायन विशेषज्ञ, एवं श्री आयुष श्रीवास्तव कथक विशेषज्ञ व नवोदय विद्यालय बहराइच के संगीत शिक्षक अजय शर्मा आदि लोग शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ