अखिलेश्वर तिवारी
भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ, बीजीडीकेएस (बीईडीईयू) के राष्ट्रीय कार्यसमिति सीडब्लूसी की अतिमहत्व पूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर कुँअर के अध्यक्षता एवं दिनेशधर दूवे राष्ट्रीय महामंत्री के संयोजन में 9 दिसंबर को अयोध्या धाम में आयोजित हो रही है ।
भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रांतीय सचिव पंडित रामानंद तिवारी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में ग्रामीण डाक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाना है उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को अयोध्या जी के हिंदू धाम नया घाट पर बैठक का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कार्य समिति की बैठक में विशेष प्रस्ताव धारा 3A हटाना, 8 घण्टे कार्य सेवा नियोजित, पेशन, वेतन, ग्रेजुएटी में सुधार, 12-24-36 वर्षो सेवा पर काल बद्ध वेतन वृद्धी सहित अन्याकाई मांग शामिल है । उन्होंने देश में चयनित केन्द्रीय पदाधिकारी एवं उ०प्र० के प्रान्तीय सम्मानित पदाधिकारियो को आमांत्रित किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ