ईसानगर पुलिस ने वांछित वारंटियों के खिलाफ चलाया अभियान,चार गिरफ़्तार



कमलेश

खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में वांछित वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को ईसानगर पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग गावों से चार वारंटियों को गिरफ़्तार कर कार्रवाई की है। इन चारों वारंटियों पर अलग अलग धाराओं में थाने में मुकदमें पंजीकृत है,जो काफी दिनों से न्यायालय हाजिरी से गायब चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने वांछित वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर वारंटी राजेन्द्र कुमार निवासी चहलार पुरवा, कुलेराज निवासी मुरौवा,शौकत व असगर अली निवासी त्रिकोलिया सिंगावर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ़्तार लिया,जिन पर विधिक कार्रवाई के बाद सभी को सम्बंधित न्यायालय दिया गया,यह सभी अलग अलग मुकदमों में काफी दिनों से न्यायालय से वारंटी थे। इस दौरान इन चारों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शेषनाथ दुबे,सिपाही हरिहर प्रसाद,राहुल समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने