वेदव्यास
प्रतापगढ़ :कायस्थ सभा का कार्यकारणी चुनाव कायस्थ सभा कुण्डा की खुली बैठक में पदाधिकारियों के चयन हेतु जनमत संग्रह के आधार पर कायस्थ सभा कुंडा के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव सुभाष नगर कुण्डा,को उपाध्यक्ष डॉक्टर विकास श्रीवास्तव रेलवे-स्टेशन रोड कुण्डा, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव गांधीनगर कुण्डा, महामंत्री अमित कुमार श्रीवास्तव करीम नगर कुण्डा, संगठन मंत्री अवनींद्र श्रीवास्तव जमेठी प्रकाशन मंत्री राजू श्रीवास्तव उगापुर को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया ।इसके अलावा उप समिति में ब्लॉक कालाकांकर अध्यक्ष पद हेतु नीलकमल श्रीवास्तव केरावडीह, ब्लॉकबाबागंज अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ढोढवास्वरूपपुर एवं ब्लॉक अध्यक्ष कुण्डा प्रबोध कुमार श्रीवास्तव हथिगवां एवं महामंत्री आशुतोष श्रीवास्तव हरीशंकरपुर को आदि को निर्वाचित किया गया।कुंडा कायस्थ सभा के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई इस अवसर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा पद का दायित्व निर्वहन सबसे बड़ी चुनौती है, संगठन में हर पद की गरिमा होती है और प्रत्येक पद महत्त्वपूर्ण है, हम सभी मिलकर राष्ट्र एवं समाज हित में अपने कर्तव्य का सफलता पूर्वक निर्वहन कर सकें ऐसी प्रार्थना करते हैं। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट,सोनू श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे
समाज के लोगों का साथ आना ही एकता के लिए सबसे बड़ा आधार है
जवाब देंहटाएं