Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खोड़ारे:किछौछा जाते समय जायरीनों से भरी बस पलटी, दर्जनों लोग घायल, मची चीख पुकार


                                     वीडियो


अशफाक आलम

 गौरा चौकी गोंडा:किछौछा शरीफ जाते समय गौरा चौकी बभनान रोड पर जायरीनों से भरी बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई । दर्जनों जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों तथा क्षेत्रीय पुलिस द्वारा घायलों को बस से  निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।



 मामला गोंडा जनपद के खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान के निकट सकदरपुर का है जहां शनिवार दिन के 1:30 बजे अचानक जायरिनों से भरी बस पलट गई। बस में सवार लगभग 65 लोग घायल हुए हैं जिसमें कुछ को गंभीर चोटें आए हैं और कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं ।



जायरीन मोहम्मद रजा ने बताया कि बस अलीपुर से किछौछे टांडा अंबेडकर नगर  दरगाह शरीफ पर जियारत के लिए जा रही थी। हम लोग बस में बैठकर हंसी-खुशी जा रहे थे कि अचानक से क्या हुआ यह किसी को समझ में नहीं आया। जब तक लोग समझ पाते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। मौजूद स्थानीय लोग रामयज्ञ मिश्रा, सर्वेश, रामकृष्ण मिश्र, साबिर, सत्यम वर्मा, रामतौल, अनिल, आदि ने बताया कि बस पूरी भरी हुई थी यात्री अपने बच्चों व परिवार के साथ मौजूद थे। किसी तरह  हम लोगों ने घायलों को  बाहर निकाला। काफी लोगों को गंभीर चोटे आई है जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं । घायलों को एंबुलेंस के द्वारा चिकित्सालय ले जाया गया है। मौके पर पहुंची छपिया व खोडारे पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत व अन्य स्वास्थ्य केंद्रो पर भेजा गया है तथा क्रेन की सहायता से बस को बाहर निकाला जा रहा है। घायलों में हाजिरा खातून (40) अहरौली, तरन्नुम (20) सगरागढ़, अमीना (18) अहरौली, जुबेदा (5) बधनी बाजार, रुबीना खातून (20) बधनी बाजार, सबिरा बनो (16) सगरागढ़, समीम (10) बुधनी बाजार, शौकत (17) बधनी बाजार, नूर मोहम्मद (21) सगरागढ़, सालिया (9) पिपरहवा, जन्नातुन निशा (20) पिपरहवा, सायरा बानो( 3) सगरागढ़, वसीम बानो (15) सगरागढ़, बसीरू निशा (60) सगरागढ़, सालिया खातून (20) सगरागढ़, राबिया खातून (50) डफलडिहवा, शिवम (8)  पिपरहवा, शांति  (50) पिपरहवा, चांदनी (11) डफलडिहवा, अब्दुल माजिद (20) डफलडिहवा, रहमान निशा (50) डफलडिहवा,  देवधर चौरसिया (37) रमवापुर के निवासी हैं ।

गंभीर रूप से घायल

सीएचसी अधीक्षक तरुण  मौर्य से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घायलों का तत्परता के साथ  पूरे स्टाफ द्वारा इलाज किया जा रहा है और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनको रेफर करके जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे