Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज: स्थापना दिवस पर मनोमोहक प्रस्तुतियों के बीच आइंस्टीन पब्लिक स्कूल के मेधावियों ने मचाया धमाल



निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कार्यक्रम  का शुभारम्भ करते शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जोर

अभय शुक्ला 

लालगंज,प्रतापगढ :टेउगा  स्थिति प्रतापगढ़  सिटी के आइंस्टीन पब्लिक स्कूल के  संस्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने  प्रेरणास्पद आकर्षक कार्यक्रमों से बड़ी संख्या में मौजूद अभिभावकों तथा अतिथियों का मन-मोह लिया। विघालय के स्थापना उत्सव को यादगार बनाने के लिए छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने अभ्युदय भारत में अनेकता में एकता की झलक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व नवदुर्गा द्वारा महिषासुर वध से असत्य पर सत्य की जीत द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों के द्वारा लोगों का मन मोह लिया। सास्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के मध्य स्कूल का स्थापना दिवस बड़े जोश और उत्साह से मनाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को देख ऐसा लगा जैसे मेधावियों ने प्रस्तुत कार्यक्रमों के जरिये  आइंस्टीन  पर इंद्रधनुषी रंग बिखेरा । ससांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला एवं उपाध्यक्ष विभव भूषण शुक्ल तथा रेल मंत्रालय, भारत  सरकार के मुख्य अभियंता के.के. सिंह ने दीप प्रज्वलन तथा मॉ सरस्वती के  चित्र पर माल्यर्पण कर किया। निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कहा कि मेधावियों को बहुप्रतिभाशील भविष्य सौपने के लिए इस विघालय के द्वारा उद्देश्य पूर्ण बेहतर शिक्षा का मिशन जारी रहेगा। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष,प्रतापगढ़  हरि प्रताप सिंह  ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले के लिए आइंस्टीन पब्लिक स्कूल शिक्षा जगत के लिए वरदान  है। डॉ. हरीश त्रिपाठी , हरीश सिन्घाल, रमेश मिश्र गुरुजी की गरिमामय उपस्थिति में  सरस्वती वंदना एवम् गणेश वंदना का कार्यक्रम प्रसन्नीय दिखा। छात्रा  प्रिशा , अदिति, मांडवी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष विभव भूषण शुक्ल ने उदीयमान प्रतिभाओं को नित नूतन आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों के द्वारा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में बाल कलाकार रित्विक, अयांश, कात्यायनी, आरिफ शिवांश, ने सभी दर्शकों को छोटा बच्चा, ओ राधा, इत्यादि गीतों पर अपने नृत्य के द्वारा झूमने के लिए मजबूर कर दिया। भारत के विभिन्न हिस्सों के लोक नृत्य मणिपुरी, कालबेरिया , राजस्थानी, नवदुर्गा महिषासुर मर्दिनी सहित विविध लघु नाटिका (चिमटा ,गिलहरी) को स्कंद, कात्यायनी , श्रद्धा,अनुकृति, वैष्णवी, तेजस अंशिका , छवि, अंजलि, प्रीशा,, सिद्धि , अंशुमान , पलक सहित विद्यालय के बाल कलाकारो की भी प्रस्तुति मनमोहक  दिखा।प्रधानाचार्य दीपक कुमार वशिष्ठ ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या  प्रस्तुत किया। सादर्श पाल ,नितिन पाण्डेय, परी सिंह, आदिश्री ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन किया। अनन्या देव सिंह ने आभार व्यक्त किया । इस मौके पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास मिश्र, संजय सिंह , डॉक्टर सौरभ मिश्र, लालगंज प्रधानाचार्य मनोज कुमार ओझा , विजय शंकर मिश्र, वंदना शुक्ला , बीडी दुबे इंटर कालेज पहाड़पुर प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुशीला मिश्र, योगेंद्र शुक्ला , रज्जन मिश्र, अनूप दत्ता , महेंद्र पाठक, मोनू पाण्डेय,सुनील सिंह मोनू  आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे