जनपद बलरामपुर की कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को अंतर्राज्यीय डकैती गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली नगर पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से डकैती में प्रयोग किए जाने वाले तमाम औजारों को भी बरामद किया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि 22 दिसंबर को कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक अवरिल शुक्ला को मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि 5-6 लोग बिजलीपुर के एक खंडहर में डकैती जैसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़यंत्र रच रहे हैं। सूचना के बाद नगर पुलिस ने खंडहर को चारों तरफ से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरोह के सभी 6 सदस्यों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो गैस सिलेंडर, तीन ऑक्सीजन सिलेंडर, एक रेगुलेटर, सलाई रिंच, पेचकस, टेस्टर, वायर कटर, सिलेंडर खोलने वाल रिच, रेगुलेटर मीटर, गैस कटर राड, गैस पाइप, गैस पाइप क्लिप, टॉर्च, लोहे की सरिया, लाइटर तथा 5 मोबाइल भी बरामद किया है । पूछताछ में आरोपी छोटू मंडल ने बताया कि वह बच्चों का खिलौने बेचने के बहाने बैंकों तथा ज्वेलरी की दुकानों की रेकी करते थे ।
अजीम शेख उस स्थान को चिन्हित किया करता था जहां पर डकैती को अंजाम दिया जाना था । गिरोह के मास्टरमाइंड तपन मंडल द्वारा सभी सदस्यों को एकत्रित किया जाता था तथा घटना को कैसे कार्य करना है प्लान बनाया जाता था । गिरोह के सदस्य सुदामा मंडल का काम है की घटना में प्रयोग होने वाले उपकरणों की व्यवस्था करें और शौकत सेख घटनास्थल में सेंध लगाने तथा ताला तोड़ने का माहिर है । उन्होंने बताया कि तपन मंडल पुत्र भगवान मंडल निवासी बैरवन्ना थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखंड गिरोह का मुखिया है । दूसरा आरोपी सुदामा मंडल पुत्र सुरेंद्रनाथ मंडल निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखंड सरिया सिब्बल व गैस सिलेंडर की व्यवस्था करने तथा ताला तोड़ने का माहिर है । तीसरा आरोपी शौकत सेख पुत्र इरशाद शेख निवासी महाजन टोला थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखंड सेंध लगाने में माहिर है । चौथा आरोपी आजिम शेख निवासी ताहिटोला थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखंड ऐलार्म सिस्टम को निष्क्रिय करने तथा डकैती स्थान को चिन्हित करने में माहिर है । पांचवा आरोपी हीरालाल बसाक पुत्र शंकर बसाक निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखंड रेकी करने में माहिर है तथा सातवा आरोपी छोटू मंडल पुत्र पशुपति मंडल निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखंड भी रेकी करने में माहिर है । सभी आरोपियों को कोतवाली नगर क्षेत्र के बिजलीपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए चार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी है । तपन मंडल के विरुद्ध लखनऊ के थाना इंदिरा नगर, महाराष्ट्र के थाना नौपाड़ा तथा थाना विट्ठलवाड़ी में अपराधिक मुकदमा दर्ज है । आरोपी शौकत शेख के विरुद्ध झारखंड के ही थाना राजमहल में आपराधिक मुकदमा दर्ज है । आरोपी आजिम शेख के विरुद्ध भी थाना राजमहल झारखंड में आपराधिक मुकदमा दर्ज है तथा छोटू मंडल के विरुद्ध बिहार के थाना लखीसराय में अपराधिक मुकदमा दर्ज है । उन्होंने बताया की इन सभी आरोपियों का एक बड़ा गिरोह है ।यह लोग खिलौने बेचने के आड़ में दिन में प्लान बनाते थे और प्लान बनने के बाद रात्रि में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जिसकी भनक पुलिस को लगी और समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी करने वाले टीम में चौकी बलुहा प्रभारी उप निरीक्षक अवरिल शुक्ला, चौकी मेवालाल तालाब प्रभारी अर्जुन सिंह, कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक वसी अहमद, राणा प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रिजवान अहमद, अहमद हुसैन, सिद्धनाथ यादव, जय मंगल यादव, कांस्टेबल रवि दुबे, शुभम सिंह, बृजेश जायसवाल, ध्रुवनाथ यादव तथा सर्विलांस टीम के प्रभारी व सदस्य शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ