अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना पचपेड़वा पुलिस ने लड़की की हत्या के मामले में लिखे गए मुकदमे की सफल विवेचना करते हुए गुत्थी को सुलझा लिया है । लड़की ने मां के ताने से आक्रोशित होकर आत्महत्या की थी, जिसे मृतका की मां ने मनगढ़ंत कहानी बनकर विपक्षी लोगों को फसाने के लिए हत्या का मुकदमा लिखाया था ।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी योगेश कुमार ने 22 दिसंबर को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी पचपेडवा अवधेश राज सिंह द्वारा थाना पर 19 दिसंबर को पंजीकृत हत्या के मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता अनीता चौहान पत्नी सर्वजीत उर्फ समरजीत चौहान निवासी ग्राम नेटड़वा भाथर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के दौरान मृतका चन्दा उम्र 16 वर्ष की पीएमआर रिपोर्ट के अवलोकन व गवाहों व अभियुक्ता के बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया कि 19 दिसंबर को अनीता की पुत्री गुंजा व मृतका चन्दा से बीच सिलाई मशीन चलाने की बात को लेकर चन्दा से झगडा हो रहा था, जिस पर अनीता चौहान पत्नी सर्वजीत उर्फ समरजीत चौहान द्वारा चन्दा को डाटा फटकारा था व दो तीन थप्पड मार दिया गया था। मारने के बाद अभियुक्ता अनीता खेत में काम करने चली गयी थी तथा चन्दा अपने पिता को खाना देने के लिए एक पीली साडी लेकर घर निकली थी । पिता को खाना देकर वह अनवार के सगौन की बाग मे सागौन के पेड से साडी का फन्दा गले में लगा कर आत्म हत्या कर ली थी। अनीता द्वारा थाना पचपेड़वा मे नामजद हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया । अनीता ने मुकदमे में प्रभु व सजय पुत्र राम मिलन तथा किरन पत्नी राम मिलन को नामजद कराया था। अनीता ने स्वीकार किया कि उसका विपक्षी के बीच पूर्व से जमीनी विवाद था, जिसके कारण उनको फसाने की नियत से लिखित झूठी तहरीर देकर हत्या का मुकदमा लिखा दिया गया था ।जबकि मृतका द्वारा स्वय अपनी मां के प्रताडना से गले मे साडी का फन्दा लगा कर सागौन की बाग मे आत्महत्या कर लिया गया था। आरोपी अनीता अपनी पुत्री को खोजते हुए सागौन की बाग मे गयी जहां पर बिना किसी बताये बड़ी़ी चालाकी से मृतका के शव को साडी के फन्दे सहित नीचे उतार दिया तथा साडी को ले जाकर वही पशुशाला के मडहे में रख दिया था। विवेचना केे दौरान मुकदमा में नामजद तीनों आरोपियों से पूछताछ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अनीता से पूछताछ के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया । पुलिस ने अनीत को नेटहवा से भाथर पुल जाने वाले खड़जा मार्ग पर भाथर पुल से पहले खड़जे पर से गिरफ्तार किया गया, तथा उसकी निशांदेही पर साडी पशुशाला के पास से बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपी अनीता को जेल भेज दिया हैै । गिरफ्तारी करने वाले टीम में थाना पचपेड़वा के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह, नीरज कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मप्रकाश सिंह, कांस्टेबल गौरव शर्मा, महिला कांस्टेबल सन्दीपा गुप्ता, उप निरीक्षक खादिम सज्जाद, हेड कांस्टेबल सर्विलांस प्रभारी देवेन्द्र सिंह प्रभारी, कांस्टेबल श्याम नरायण तथा कांस्टेबल श्याम जी शामिल है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ