ईसानगर में हुई ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल खेल प्रतियोगिता | CRIME JUNCTION ईसानगर में हुई ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल खेल प्रतियोगिता
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर में हुई ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल खेल प्रतियोगिता



विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे विधायक ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर के बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया के प्रधानाचार्य व विशिष्ट अतिथि थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी मे जोरदार ढंग से शुरुआत हुई। जिसमें क्षेत्रीय विधायक ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उच्च प्राथमिक स्कूल जेठरा,महरिया एवं कन्या पाठशाला खमरिया के बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे।



ईसानगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार को कस्बा खमरिया मे स्थित बीबीएलसी इण्टर कालेज के प्रांगण में बीईओ अख़िलानंद राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में पहुचें क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी,विशिष्ट अतिथि खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय व कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार मिश्रा समेत इंद्र कुमार शुक्ला आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के साथ उनको प्रोत्साहित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



छात्राओं ने किये मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व हैरत अंगेज कारनामे

खेल प्रतियोगिता के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय जेठरा के शिक्षक दिनेश मोहन पाण्डेय की अगुवाई में यहां के छात्र छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।



 जिनके प्रदर्शन को देख अतिथियों ने उन्हें नकद पुरुष्कार देकर प्रशंसा की। इसके अलावा कन्या पाठशाला खमरिया व महरिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबको अपनी ओर आकर्षित किया।सीमा व लकी ने 200 मीटर की रेस अपने नाम किया।



200 मीटर की रेस स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्कूल

लाखुन की सीमा ने पहला स्थान,ज्योति ने दूसरा रूचि ने तीसरा और बिलौली की मोहिनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही बालक वर्ग में इस्बाउल हक लाखुन ने प्रथम,सामून जेठरा जे दूसरा व एनुल हक लाखुन ने तीसरा स्थान हासिल किया वही बालिकाओं की प्राथमिक स्तर की 200 मीटर फर्राटा दौड़ में लकी बिलौली,शबनम काजीपुर व रागनी ईश्वरा ने बेहतर स्थान हासिल किया। उसके अलावा प्राथमिक स्तर के बच्चों ने 200 मीटर की रेस में गोबिंद शुगर मिल ऐरा के छात्र अरुण ने पहला,जालिमनगर के अर्जुन कुमार व बिलौली के कमल कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।


दिव्यांग बच्चों ने भी दिखाया दमखम


खेल प्रतियोगिता में विकलांग स्तर के बच्चे भी किसी से पीछे नहीं रहे जिसमें फर्राटा में पीएस खमरिया स्कूल की गुड़िया ने 50 मीटर की सबसे तेज़ दौड़ लगाते हुए बेहतरीन समय निकाला। इस दौड़ में कन्या पाठशाला की पूजा दूसरे और तीसरे स्थान पर खमरिया की ही इलमा ने बेहतर प्रदर्शन किया। वही बालक वर्ग में लोकेश,चांद बाबू व प्रियांशु ने बेहतर प्रदर्शन कर 50 मीटर की रेस में प्रथम,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जूनियर और प्राथमिक वर्ग में बालक/बालिकाओं की अलग अलग लम्बी कूद,ऊंचीकूद,जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़,खोखो,अंत्याक्षरी और कबड्डी समेत अन्य प्रतियोगिताएं कराई गईं। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई,मंत्री रमेश चंद्र नागर, प्रदीप वर्मा,राजेश यादव,दुर्गेश श्रीवास्तव,आशीष मिश्रा,अश्वनी गुज्जर ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान आशीष मिश्रा,विनय वर्मा,सुरजन सिंह कुशवाहा,सर्वेश जायसवाल,वेदप्रकाश,अनिल कुमार कटियार,दुर्गेश श्रीवास्तव,सरोजनी देवी,पुष्पा गंगवार,बसंत कुमार शर्मा,तीर्थ राम सहित अन्य अध्यापकों ने रेफरी की भूमिका निभाई। वही निकहत अजरा,सरोजनी देवी,रश्मि जायसवाल,अमिता वर्मा,शालिनि तिवारी,अरुण कुमार,अनिल कटियार,रामप्रकाश पाण्डेय,कमल मिश्रा,सुधीर मिश्रा,सतेंद्र यादव,कनौजिलाल, रमेश समेत अन्य शिक्षक व शिक्षा मित्रों ने अहम भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे