Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर क्षेत्राधिकारी को दी भावभीनी विदाई



दिनेश कुमार 

गोंडा । विदाई की वेला सदैव दुखदायी होती है लेकिन स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है जिसका अनुपालन सभी सरकारी सेवको को करना पडता है। यह बातें सीओ नवीना शुक्ला के मनकापुर कोतवाली परिसर में विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में कोतवाल राज कुमार सरोज ने कही।मनकापुर क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला के स्थान्तरण पर कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य चौकी प्रभारियों व पुलिस कर्मियों ने अंग वस्त्र साल,पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सीओ नवीना शुक्ला का स्थानांतरण मेरठ जिले में हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के फरवरी माह में उनकी तैनाती गोंडा जिले में हुई थी।मनकापुर में लगभग तीन माह रहने के बाद उनका गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है।इसके पहले वह करनैलगंज में तैनात थीं। इस दौरान सहकर्मियों व मातहतों का भरपूर सहयोग मिला जिसके कारण क्षेत्र में घटने वाली विभिन्न आपराधिक व गंभीर घटनाओं का खुलासा समय से किया जा सका। सीओ ने अपने कार्यालय के कर्मचारी रवीन्द्र सिंह,बलराम शुक्ला,सत्येन्द्र यादव,सत्यदेव मौर्या सौरभ पान्डेय व महिला आरक्षी शिवांगी के टीम भावना से काम करने की सराहना करते हुए कही कि मुझे सब परिवार की तरह लगे।किसी काम को करने से कभी मना नही किया। इस दौरान कोतवाल राजकुमार सरोज,कस्बा चौकी प्रभारी अंकित सिंह,मछली बाजार चौकी प्रभारी अरविंद कुमार,दतौली चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह,जिगना चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव,एसआई प्रबोध कुमार,शशांक मौर्या, सहित अन्य पुलिस कर्मी तथा   आरडीआर पान्डेय व डीके पान्डेय मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे