पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने पौधे लगाकर बच्चों को दी स्वच्छता अपनाने और पेड़ों को बचाने की सीख
अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ :पर्यावरण सेना द्वारा मान्धाता ब्लॉक के पूरेखरगराय में स्थित जनपद का पहले मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को पर्यावरणीय शिक्षा से जोड़ने और बच्चों को हरा-भरा माहौल देने के उद्देश्य से पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कदम और अमरूद के पौधे लगाकर ग्रीन आंगनबाड़ी अभियान का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पेड़ों का महत्त्व बताते हुए पेड़ों को बचाने और स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही धरती पर जीवन का आधार है।ऐसा तभी संभव है जब हर नागरिक अपने हिस्से का पेड़ लगाकर उसे वृक्ष बनाए।पर्यावरण सेना प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने की पहल हमें बच्चों से करनी चाहिए।इनके माध्यम से एक स्वस्थ पीढ़ी का निर्माण हो सकता है।आगे उन्होंने बताया कि पर्यावरण सेना जन सहयोग से ग्रीन आंगनवाड़ी और ग्रीन स्कूल बनाने का कार्य कर रही है,जिसमें सभी हरित सहयोग अपेक्षित है।आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरोज देवी ने पर्यावरण सेना के हरित प्रयासों की सराहना की और सभी से इस हरित मिशन में सहयोग की अपील की।इस मौके पर संजय तिवारी, निर्मला, अशोक कुमार, देवी, तमन्ना, अल्तमस, दिव्यांशु, शुभम, निधि, नित्या तिवारी एवं नमन कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ