Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सात ट्रक, दो पोकलैंड एक ट्रैक्टर ट्राली सहित आरोपी गिरफ्तार



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:खनन विभाग की संयुक्त टीम ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात ट्रक एक ट्रैक्टर ट्राली दो पोकलैंड को जप्त किया है। मामले में संलिप्त लोगों को लेकर विभाग बड़ी कार्रवाई में जुटा हुआ है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।अवैध खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी ने भी तीन दिन पूर्व छापेमारी की थी।

 मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत तरबगंज तहसील क्षेत्र के ऐली परसौली गांव में खनन विभाग पुलिस और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम ने छापेमारी में पाया कि 20947 घन मीटर बालों का अवैध खनन हुआ है। जिसकी गहराई 1.25 मीटर पाई गई। जिलाधिकारी के छापेमारी के दो दिन बाद ही संयुक्त टीम ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

गोंडा अयोध्या के सीमा में होती थी खुदाई

बताया जाता है कि तरबगंज उप जिला अधिकारी को क्षेत्र के ऐली परसौली गांव में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर राजस्व विभाग ने खनन विभाग अयोध्या और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने घाघरा नदी के पार अयोध्या सीमा से करीब 1 किलोमीटर पहले छापेमारी की। टीम को जांच पड़ताल के दौरान गाटा संख्या 4469 के जमीन में 20 947 घन मीटर अवैध खनन पाया गया। जांच टीम ने यह भी पाया कि उक्त जमीन एक संगठक नंबर है जो कई खातेदारों के नाम दर्ज है। जिसमें कई वर्षों से अवैध खनन का कार्य फल फूल रहा है। जांच पड़ताल में पता चला कि खनन माफिया बालू का अवैध रूप से खनन करके अयोध्या के रास्ते बालू इधर से उधर पहुंचते हैं।

हुई गिरफ्तारी 

छापेमारी करने पहुंची टीम ने मौके से साथ ट्रक एवं एक भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली पाया। इस दौरान मौके पर मौजूद लखनऊ के बख्शी तालाब के रहने वाले अजय कुमार यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी अजय ने बताया कि वह अपने अन्य सहयोगी जो रुदौली के रहने वाले हैं जिसमें धर्मेंद्र यादव, श्रीनाथ, राजकमल और राम सुहार मिलकर अवैध खनन कर रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने अवैध बालू खनन का कार्य रूकवाते हुए मौके से मिली ट्रैक्टर ट्राली पोकलैंड और ट्रक को उमरी बेगमगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

खनन के लिए है कितने परमिशन

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पूरे जिले मिट्टी खनन के लिए महज 10 परमिशन जारी किए गए हैं जिसमें से चार गोंडा के सदर तहसील और 6 कर्नलगंज तहसील के लिए हुआ है। इस 10 परमिशन के अलावा कहीं भी मिट्टी खनन का कार्य किया जाता है तो वह अवैध है संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे