वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़, गुरुद्वारा गुरु नानकशाही बाबागंज में गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म परिवर्तन इस्लाम न काबुल करने पर इनका पूरा परिवार इन दिनों 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक इन सात दिनों में अपने चारों पुत्रों सहित देश धर्म व मानवता केलिए शहीद करवा दिए, इसी उपलक्ष्य में आज से संपूर्ण सिक्ख समाज गुरुद्वारा में शहीदी सप्ताह मानते हुए आज एक विशेष कथा समागम हुआ जिसमे अमृतसर पंजाब के कथा वाचक ज्ञानी बूटा सिंह जी ने श्री गुरुगोबिंद जी ब उनके चार शाहीबजादो की शहादत पर इतिहास विस्तार से बताया, इस अवसर पर भारी संख्या में स्त्री पुरुष बच्चे गमगीन माहौल में कथा श्रवण करते रहे, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस अवसर पर कहा कि आज से एक सप्ताह ना तो कोई मिष्ठान का प्रसाद बटेगा न ही किसी को सिरोपा से सम्मानित किया जाएगा, पंजाब में तो पूरा सप्ताह लोग शहीदी सप्ताह में बिना बिस्तर के जमीन पर सोते हुए अपनी श्रृद्धाजली अर्पित करते हैं.. उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से मंजीत सिंह छाबड़ा, कर्मजीत सिंह, निर्मल सिंह, जगमीत सिंह, मंजीत सिंह गोबिंद,सरबजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ