Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

परसेंडी के ढोलई खुर्द धान क्रय केंद्र में तीन दिन से लगा ताला दर-दर भटक रहे किसान



धान केंद्र प्रभारी राजकरण सिंह केंद्र  से रहते हैं नदारद तो कहां तौल कराएं किसान

रुस्तम मिश्रा 

सीतापुर, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य योगी आदित्यनाथ जहां किसानों को लेकर करोड़ों रुपए तरह-तरह की योजनाओं पर खर्च कर रहे है। और प्रदेश के किसानों की फसल का कहीं भी किसी प्रकार से नुकसान ना हो और दलालों के हाथों से किसानों को बचाया जा सके ।और उनकी फसलों का समय से तौल हो और सरकारी रेट में किसानों की फसल का भुगतान हो जिसके लिए सरकार धान क्रय केंद्रों पर तौल करने के लिए केंद्र प्रभारियों को नियुक्त किया है। आपको बताते चले की परसेंडी ब्लॉक के अंतर्गत ढोलई खुर्द के दारा नगर में धान क्रय केंद्र का एक सेंटर है जहां पर केंद्र प्रभारी राजकरण सिंह तैनात है। शनिवार को सुबह 11:00 बजे जब मीडिया की टीम दल केंद्र पर पहुंची तो वहां पर केंद्र प्रभारी नहीं मौजूद थे और ना ही उनके ऑफिस खुला था स्थानीय किसानों से सब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 3 दिन से केंद्र पर ताला लगा हुआ है।केंद्र प्रभारी अपने मनमाने तरीके से आते हैं और किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते आसपास के किसानों में रोज व्याप्त है वही जब केंद्र प्रभारी राजकरण सिंह से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। अब देखना यह है कि जनपद में बैठे जिम्मेदार मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर सरकार की मंशा के मंसूबों पर केंद्र प्रभारी पानी फेरते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे