अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। विधान परिषद सदस्य एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के चेयरमैन उमेश द्विवेदी के पिता स्व. सूर्य नारायण दुबे को निधनोपरांत जन प्रतिनिधियों की ओर से श्रद्धांजलि दिए जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार की देर शाम राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शिक्षक विधायक के सांगीपुर वार्ड स्थित आवास पर पहुंचकर स्व. सूर्यनारायण दुबे के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। सांसद प्रमोद तिवारी ने शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी को स्वांतना प्रकट करते हुए कहा कि स्व. सूर्यनारायण दुबे का सामाजिक क्षेत्र में योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। वहीं जिले के भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता ने भी शिक्षक विधायक के पिता सूर्यनारायण के निधन पर शोक प्रकट किया। इधर विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं कई अन्य जनपदों के शिक्षक नेताओं ने भी एमएलसी उमेश द्विवेदी के आवास पर पहुंच कर उनके पिता के निधन पर दुख जताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ