Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जहां पर दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है वहीं से होती है शुरू मोदी की गारंटी



अभय शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़: भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वैन द्वारा दुल्हेपुर व कटवढ़ गांव का दौरा किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि भारत सरकार ने पिछले 9 वर्षों में जो उपलब्धियां हासिल की हैं उन्हें आईईसी वैन द्वारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 17 योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा शिविर लगाकर गैर संचारी रोगों की जांच कर रहा है।इस बीच आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्ड, आभा आई.डी बनाए जा रहे हैं और। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड वाला लाभार्थी स्वास्थ्य में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। इस दौरान हमारी बात भाजपा के मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा समाजसेवी संजय शुक्ला से हुई उन्होंने बताया कि भारत सरकार की संकल्प यात्रा वाली गाड़ी को लेकर जो उत्साह लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हर गांव हर कोने में दिख रहा है,चाहे बहुत ही छोटा गांव हो या बड़ा गांव हो और और कहा की लाभार्थियों से जो मेरी बातचीत हुई मुझे बताया की मोदी जी की वैन वाली गाड़ी में वीडियो देखता हूं,तो मुझे बहुत आनंद मिलता है कि मेरे गांव के लोग भी सरकारी योजनाएं जो मिलती हैं उसको कैसे बखूबी उपयोग करते हैं। अब देखिए किसी को पक्का घर मिला है तो उसको लगता है कि मेरे जीवन की नई शुरूआत हो गई है। किसी को टॉयलेट मिला, तो उसको लगता है इज्जत घर मिला है और हम तो पहले पुराने जमाने में जो बडे-बड़े रहिशी लोगों के घर में टॉयलेट होता था, अब तो हमारे घर में टॉयलेट है। तो एक सामाजिक प्रतिष्ठा का भी विषय बन गया है। किसी को मुफ्त इलाज मिला है, किसी को मुफ्त राशन मिला है, किसी को गैस कनेक्शन मिला है, किसी को बिजली कनेक्शन मिला है, किसी का बैंक खाता खुला है, किसी को पीएम किसान सम्मान निधि पहुंच रही है, किसी को पीएम फसल बीमा का लाभ मिला है, किसी को पीएम स्वनिधि योजना से सहायता मिली है, मैं यह गर्व से कह सकता हूं कि हमारे गांव में सरकार की किसी न किसी योजना का  लाभ  हर घर में मिला है। और जब ये लाभ मिलता है ना तब एक विश्वास बढ़ता है। और जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। और इसके लिए उन्हें किसी सरकारी दफ्तर में बार-बार चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ी। सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठाए। तभी आज लोग कहते हैं, कि मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी।इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार, टी ए सी मनोज यादव,जया सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कामता प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष जय भगवान पांडेय दुल्हेपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतराज सरोज सहायक कर्मी प्रदीप कुमार वर्मा, तकनीकी सहायक लालचंद,डॉक्टर आरसी, सुनीता वर्मा, डॉ अनिल कुमार, पंचायत सहायक नीतू देवी, सहायक अध्यापिका कंचन देवी, कोटेदार  नियाज अहमद, सुरेंद्र उषा त्रिपाठी, मीना शुक्ला,और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे