Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रुई की मशीन में हांथ फंसने से कटी युवक की अंगुलियां,गंभीर हालत में जिला मुख्यालय रेफर



कमलेश

खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र में लाखुन रोड पर अल्लीपुर गांव में सड़क किनारे लगी रजाई गद्दे भरने वाली रुई मशीन में रुई साफ करते समय युवक का हाथ मशीन में फस गया जिसमें पलक झपकते ही उसकी अंगुलियां कटकर अलग हो गई। जिसको देख वही पर मौजूद साथी ने कड़ी मशक्कत के बाद मशीन बन्द कर उसे आनन फानन में नज़दीकी अस्पताल में ले गया जहां उसकी हालत गम्भीर देख जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। खमरिया-लाखुन रोड पर अल्लीपुर गांव के सुरेश चौरसिया के खेत मे रुई साफ करने की मशीन लगाकर रजाई गद्दे बना रहे लड्डू (35) निवासी समरदाहरी का शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे मशीन में रुई लगाते समय हांथ फंस गया,इस दौरान वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसके बाएं हाथ की अंगुलियां कटकर मशीन में ही पीस गई। जिसको पड़ोस में ही खड़े साथी युवक ने देखकर आनन फानन में मशीन को बन्द कर उसे नज़दीकी अस्पताल ले गया,जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान जानकारी पाकर पहुचे घायल लड्डू के परिवारीजनों में चीखपुकार मची रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे