Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ठंडक पहुंची चरम पर,रविवार को नहीं दिखे सूर्य, इसके बावजूद भी जनपद में कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय खुलने के दिए निर्देश



भीषण ठंड व घने कोहरे के कारण अभिभावक से लेकर छात्र तक विद्यालय खुलने से दिख रहे परेशान

पं.बी के तिवारी

गोंडा। रविवार को मकर संक्रांति पर भी नहीं हुए सूर्य के दर्शन ठंडी का छाया सितम। राहगीर से लेकर मरीज तक युवा से लेकर वृद्ध तक बढ़ती ठंड के कारण रविवार को घर में दुबकने को दिनभर मजबूर रहे। रविवार को घरों में अलाव जलाकर सभी अपनी दिनचर्या ही भूल गए,इसके बावजूद भी जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के संचालन हेतु जारी किए गए आदेश को लेकर अभिभावक व छात्र सभी अचंभे में हैं। और जिलाधिकारी गोंडा से भीषण ठंड के दृष्टिगत कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। छात्रों के अभिभावक सहित आम लोगों का मानना है कि जब टेंपरेचर आज की अपेक्षा पिछले दिनों काम था,तो विद्यालय बंद कर दिए गए।वहीं रविवार को लगातार पारा लुढ़कता रहा और सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुई तो आखिर सोमवार से विद्यालयों का संचालन कितना उचित होगा।आम जनमानस का जिलाधिकारी से प्रश्न है कि शिक्षा जरूरी है या जीवन। वहीं विद्यालय प्रबंधकों सहित प्रधानाचार्यों का अपना तर्क है, कि प्री बोर्ड की परीक्षा भी हो रही है ऐसे में मजबूरियां भी हैं। लेकिन विद्यालय में प्री बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ ठंड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम क्या किए गए हैं इसका उत्तर किसी के पास नहीं है। भले ही सोमवार से विद्यालयों के संचालन हेतु निर्देश जारी कर दिया गया हो। वही जनपद में पारा इतना गिर चुका है, कि ठंडी अपने चरम पर पहुंच गई है जिससे अलाव छोड़कर घर से निकलना नामुमकिन लग रहा है, ऐसे में परीक्षा और विद्यालय पहुंचने में छात्रों पर क्या गुजरेगी कल्पना की जा सकती है। 

सी एम एस जिला चिकित्सालय

वही बढ़ती ठंड को लेकर जब सीएमएस जिला चिकित्सालय गोंडा से बात की गई तो,उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड को लेकर कोल्ड डायरिया, श्वास की तकलीफ, ब्लड प्रेशर बढ़ जाना, फालिस की शिकायत होने संभावना अधिक रहती है।तथा डायबिटिक लोगों को विशेष बचाव की जरूरत होती है। और बच्चों के बाहर निकलने से वायरल इनफेक्शन तथा निमोनिया होने का पूरी संभावना होती है। ऐसे में हमें बढ़ती ठंड लुढ़कते पारे में बचकर रहना चाहिए।और बच्चों के लिए रोड पर कोहरा भी समस्या बन सकता है।

नेहा शर्मा जिलाधिकारी गोंडा

सोमवार को जूनियर क्लासेज कक्षा 1से 8 तक के विद्यालय में कक्षाओं का संचालन 15 जनवरी तक पूर्णतया बंद किया गया है। तथा सीनियर क्लासेस के लिए टाइम की चेंजिंग के साथ विद्यालय संचालन किया जाएगा।अन्य जगहों पर भी ऐसा हो रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे