वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल की एक बैठक क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य उत्सव मनाने की रूपरेखा बनी। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य उत्सव सभी भक्त मना रहे हैं इसी में और एक कार्य जो महत्वपूर्ण है उसे भी सभी भक्तजन करे तो बहुत ही अच्छा रहेगा। 22 जनवरी को सभी जनमानस से अपील है कि जो पकवान प्रसाद हम सब वितरण करें उसे हम बेजुबान जानवरों को भी अवश्य खिलाए। जनमानस को जहां भी बंदर मिले उन्हें उस दिन जरूर मिठाई, फल आदि खिलाया जाए। इसी के साथ सुबह सभी चावल की खीर पक्षियों के लिए छतो पर रखें एवं पशुओं, कुत्तों आदि के लिए भी भंडारे का प्रसाद खिलाए। जिससे प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बेजुबान जानवर भी प्रसाद पाकर पूर्ण अर्जित कर सके। अभियान को सफल बनाने के लिए क्लब की महिला टीम अर्चना खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, सुधा अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, सुरेश अग्रवाल, सूरज उमरवैश्य, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, सूरज, विवेक कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा आदि की टीम बनाई गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ