अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थाना अंतर्गत डंफर व कार की टक्कर में अधेड़ की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। सांगीपुर थाना के गंजेहड़ा निवासी 59 वर्षीय राधेकृष्ण पाण्डेय अपने भतीजे 38 वर्षीय पवन पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय तथा 10 वर्षीय आराध्य पुत्र देवेन्द्र तिवारी निवासी सहजनी कटैया व 20 वर्षीय शिवम यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी कुम्भापुर के साथ रविवार सुबह कार से अयोध्या दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। लीलापुर तुलापुर गांव के समीप सुबह करीब आठ बजे डंफर कार की टक्कर हो गई। जिससे उस पर सवार सभी चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल राधेकृष्ण को मृत घोषित कर दिया। एसओ नीरज यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ