कृष्ण मोहन
गोंडा। खरगूपुर में अखंड रामायण पाठ,राम नाम जप व हवनोत्सव के बाद पूरे विधि विधान से रामसेतु शिला का स्थापना कर 201 पुरोहितों को पंचाग वितरित किया गया।वहीं खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में सैकड़ों साधु,संतों व अन्य लोगों ने प्रसाद गृहण किया।सोमवार को क्षेत्र के गोड़ाचाटी गांव में यजमान उमाशंकर तिवारी व उनकी पत्नी प्रतिमा तिवारी ने घर के पास बने शिव मंदिर के निकट ही रामसेतु शिला का स्थापना अपने कुल गुरु पटना वाले बाबा के सानिध्य में किया।उमाशंकर तिवारी ने बताया कि रामसेतु शिला रामेश्वरम से लाया गया था। जिसके स्थापना से पहले पं0 अजय शुक्ला,पं0 दिनेश शास्त्री,पं0 हरीशंकर तिवारी,पं0 वंशराज मिश्रा,पं0 महादेव मिश्रा व पं0 त्रिलोकी नाथ मिश्रा सहित सात विद्वान पुरोहितों द्वारा अखंड रामायण पाठ,राम नाम जप के बाद हवन व पूजन अर्चन कार्यक्रम के बाद हुआ।उन्होंने बताया कि उक्त शिला को सीसे से बने एक पानी से भरे टैंक में स्थापित किया गया है।इसकी विशेषता है कि यह पानी में तैर रहा है।इसके बाद 201 पुरोहितों को पंचाग वितरित किया गया।वहीं खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में सौकड़ों साधू,संतों व अन्य लोगों ने प्रसाद गृहण किया।उक्त कार्यक्रम में कृपा शंकर तिवारी,शिवम तिवारी,शुभम तिवारी,सत्यम तिवारी व सुभाष तिवारी सहित अन्य लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ