अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर गोण्डा जिला मुख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा मे सोमवार को मकर संक्रान्ति अवसर पर सहभोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
15 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एलबीएस महाविद्यालय परिवार मे प्रबंध तन्त्र की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह की उपस्थिति में और प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्रशासन ने शिक्षनेत्तर कर्मचारियो को स्कैटर, कम्बलसएवं जैकेट का वितरण किया गया । शीतलहर को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन प्रतिवर्ष अपने छात्र छात्राओँ एवं कर्मचारियों को गर्म कपडे ड्रेस, कम्बल व जैकेट का वितरण करता है ।महाविद्यालय शैक्षिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों का संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत करता है। कर्मचारियों के कल्याणार्थ यह नेक एवं पुनीत कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर प्रो शिव शरण शुक्ल, प्रो आर बी सिंह बघेल, प्रो शैलेंद्र नाथ मिश्र, प्रो मंशा राम वर्मा, प्रो संदीप श्रीवास्तव, प्रो शशिबाला, डा चमन कौर, डा परवेज आलम, डा दिलीप शुक्ल, डा हरीश शुक्ल, डा दलीप सिंह, डा अमित कुमार शुक्ल, डा विजय लक्ष्मी शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक सतीश चन्द्र दीक्षित, अमरजीत वर्मा, राज कुमार माथुर, वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी, अजय पांडेय एवं राम कृपाल त्रिपाठी की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ