रामलीला मंच पर हनुमान जी की भूमिका निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो वायरल | CRIME JUNCTION रामलीला मंच पर हनुमान जी की भूमिका निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो वायरल
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रामलीला मंच पर हनुमान जी की भूमिका निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो वायरल




डेस्क अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी, प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के बीच रामलीला कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा था। इसी दौरान श्री हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार हरीश कुमार को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे वह मंच पर ही गिर गए, जिसे कुछ देर तक लोग श्री हनुमान जी के भूमिका में अन्नय भक्ति समझते रहे, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि यह भक्ति नहीं कोई समस्या है तब लोग हनुमान जी का किरदार निभा रहे हरीश को लेकर अस्पताल भागे, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बता दे कि बीते 25 वर्षों से न्यू बासुकीनाथ रामलीला कमेटी में हरीश कुमार हनुमान जी की भूमिका निभाते आ रहे थे। 22 जनवरी को जब श्री अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा करवा रहे थे, इसी दौरान हरियाणा के भिवानी में रामलीला में राजतिलक का आयोजन चल रहा था।

वीडियो दृश्य

सोशल मीडिया पर 2 मिनट 54 सेकंड के वायरल वीडियो में जिसमें मेरे राम नहीं है वह मेरे किस काम का भजन बज रहा होता है। इस दौरान श्री हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले कलाकार हरीश भगवान श्री राम की स्तुति करते नजर आते हैं। वहीं मंच के पीछे स्क्रीन पर अयोध्या धाम में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी हो रहा होता है। जहां भजन के बोल पर कलाकार भक्ति मय प्रस्तुति देते हुए श्री राम के चरणों की तरफ गिर जाता है। जिसे लोग कला का एक हिस्सा मान लेते हैं, लेकिन तभी कलाकार अचेत हो जाता है। इसके बाद वह मौके से उठ नहीं पाता है। तभी भजन समाप्त हो जाता है और राम जी की भूमिका निभा रहे कलाकार कहता है कि उठो हनुमान जी, लेकिन हनुमान जी नहीं उठते हैं। इसके बाद श्री राम की भूमिका निभा रहे कलाकार के द्वारा हरीश को उठाया जाता है, तब तक भी लोग यह नहीं समझ पा रहे होते हैं कि कलाकार की तबीयत बिगड़ी है। इसी वक्त मंच के संचालन का काम कर रहे संचालक द्वारा कहा जाता है कि देखिए कितने असीम भक्त हैं हनुमान जी, राम जी के जो की बहुत अच्छे ढंग से ममता मई ढंग से राम जी के चरणों में अर्पित हो गए। सभी लोग पवनसुत हनुमान जी की जय के जयकारे लगाते हैं। तभी मंच से नीचे मौजूद एक अन्य व्यक्ति आता है और हरीश के पैरों को हिला कर देखता है। इस बीच किसी के द्वारा कहा जाता है कि मूर्छा आ गई। पानी के छीटें मार कर हरीश को जगाया जाता है लेकिन मूर्छा नहीं टूटती है।

तब स्थानीय लोगों और कलाकारों के सहयोग से हनुमान की भूमिका निभा रहे हरीश को निजी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों द्वारा हरीश को मृत घोषित कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे