रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा। तरबगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्रामपंचायत धौरहराघाट में दबंग भू-माफियाओ ने सरकार को खुलेआम चुनौती देते हुए सारी हदे पार कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान व मकान बनवा डाला जिसकी शिकायत डीएम गोण्डा से की गई है।डीएम ने एसडीएम तरबगंज को जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
बताते चले की तरबगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्रामपंचायत धौरहराघाट निवासी हरिश्चंद्र सोनी पुत्र जलभरत सोनी ने डीएम गोण्डा नेहा शर्मा को दिए शिकायती पत्र में कहा की गाँव के दबंग भू-माफिया रामसंवारे पुत्र केदार उर्फ मथोले जबरन व दबंगई से बंजर सरकारी जमीन पर कब्जाकर अबैध रूप से दुकान व मकान बनवा रहे है और गाँव से पानी के निकास के लिए लगाई गई पुलिया को मिट्टी से पाटकर बन्द कर दिया है जिससे बरसात के समय गाँव में जलमग्न की स्थिति पैदा हो जाने की पूर्ण सम्भावना है और गाँव के लोगो का जीवन प्रभावित हो सकता है इसलिए ग्रामसभा के बंजर सरकारी जमीन पर हो रहे अबैध निर्माण को हटवाकर पुलिया को खाली करवाने की कृपा की जाय जिससे आमजन मानस के ऊपर कोई संकट उत्पन्न ना हो व सरकारी जमीन गाटा सं.437/0.109 हे.भूमि खाली हो सके।व अबैध निर्माण कर रहे दबंग भू-माफिया पर कठोर कार्यवाही करने की कृपा करे।जिसको संज्ञान में लेते हुए डीएम गोण्डा नेहा शर्मा ने एसडीएम तरबगंज को जाँच कर अबैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया है।अब देखना ये होगा की तहसील प्रशासन इन दबंग भू-माफियाओ पर क्या कार्यवाही करता है।इस प्रकरण पर एसडीएम तरबगंज भरत भार्गव से बात की गई तो उन्होने बताया की मामला जानकारी मे है राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे को जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे ने बताया की गाँव के रामसंवारे ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अबैध रूप से मकान व दुकान बनवा लिया है । जिसकी पैमाईस कर धारा 67की कार्यवाही की गई है।आदेश होते ही बुलडोजर लगवाकर गिरवा दिया जायेगा सरकारी जमीन किसी भी कीमत पर कब्जा नही होने दी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ