अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भाजपा नेता एम एल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडे ने पावन धाम अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिराजमान हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्री राम, अयोध्या जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन और रामलला की मंत्रोंउच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ । जनपद के विभिन्न स्थानों पर पूजन अर्चन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया । कार्यक्रमों में तराई के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले एम एल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य भाजपा नेता प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने दर्जनों धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्री राम व माता जानकी का आशीर्वाद लिया ।
उन्होंने वहा उपस्थित लोगो से संवाद करते हुए कहा की प्रभु श्री राम मर्यादा की मूरत है । आप सभी सनातन को समझिए और सनातन के लिए कार्य कर रहे लोगों का साथ दीजिए । उन्होंने कहा कि ये मंदिर निर्माण जो आज आप लोग देख रहे है ये कहने के लिए आसान है, परंतु प्रभु राम को मंदिर में देखने के लिए 500 वर्षो तक इंतजार किया है । लंबे अरसे तक चले संघर्ष में बहुत कुछ त्याग किया और खोया है तब जाके आज हम और आप इस पुनीत कार्य के साक्षी बन पा रहे है । प्रो पांडेय ने समाज में एक जुटता और छोटे बड़ो का भेदभाव मिटाने को भी कहा है । उन्होंने कहा कि सब कोई समान है कोई छोटा बड़ा नही है । हर कोई एक दूसरे का साथ दे और हर किसी के दुख सुख में सामिल होना सीखे, तभी राम राज्य की कल्पना साकार होगा ।
उन्होंने कहा कि कुछ सनातन विरोधी लोग जगह जगह जो भ्रामक खबर फैला रहे है की मंदिर के जगह अस्पताल बनना चाहिए था उसपे भी कटाक्ष करते हुए प्रो पांडेय ने कहा कि आज भारत में जितने भी अस्पताल बने हुए है हर अस्पताल के प्रांगड़ में एक मंदिर बना हुआ है । जब विज्ञान हार मान जाता है तब लोग उसी मंदिर में प्रभु से अरदास करते है तो मंदिर का निर्माण भारत और सनातन के लिए बहुत ही जरूरी था । अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा से रोजगार के नए आयाम को बढ़ावा मिलेगा और लोगो में धर्म और न्याय के प्रति आस्था जागेगी। भाजपा नेता प्रो पाण्डेय ने इस पुनीत अवसर पर दर्जनों गांवों में पहुंचकर प्रभु राम के चरण में माथा टेका और प्रभु राम से सभी मानव जाति के लिए उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घ आयु की कामना किया । इसी क्रम में गिधरैया तहसील में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, श्री आनंदपुर आश्रम श्रीदत्तगंज विशाल भंडारा, बिश्मभरपुर भंडारा, इटाई मैदा भंडारा, गुमडी राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा, विजयनगर पचपेड़वा प्राण प्रतिष्ठा, देवरिया रानीजोत विशाल भंडारा सहित कई अन्य स्थानों पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ