Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: बालू लेकर जा रहे आधा दर्जन ट्रक और चार ट्रालियों को टीम ने पकड़ा, ठोंका लाखों का जुर्माना, मचा हड़कंप


पं बीके तिवारी 

गोंडा: अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे आधा दर्जन से अधिक वाहनों को खनन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया, जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम ने मौके पर वाहनों के खिलाफ छह लाख रुपए का ऑनलाइन जुर्माना ठोका है।

मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में खनन अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी और उप जिलाधिकारी मनकापुर संयुक्त रूप से क्षेत्र में रूटिंग चेकिंग में भ्रमण कर रहे थे, इसी दौरान  नवाबगंज मार्ग से मनकापुर के तरफ आ रहे आधा दर्जन ट्रक और चार ट्रालियों को टीम ने पकड़ लिया। संयुक्त टीम ने बालू लदे वाहन चालकों से बालू से संबंधित कागजात की मांग की, जिसे वाहन चालक नहीं दिखा सके। मामले में संयुक्त टीम ने बालू लदे वाहनों को मनकापुर पुलिस के हवाले कर दिया।

 बताया जाता है कि संयुक्त टीम के द्वारा अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे वाहनों के खिलाफ ऑनलाइन छः लाख रुपए जुर्माना किया गया है।

सूत्रों की माने तो सफेद बालू का काला व्यापार क्षेत्र में वर्षों से फल फूल रहा है, जिसमें रसूखदारों का हाथ होने के कारण कार्रवाई का डंडा नहीं चल पा रहा था। लेकिन जिला अधिकारी नेहा शर्मा के सख्त रुख के चलते हैं, अब खनन माफिया के भी होश फाख्ता होने लगे हैं।

वही इस बाबत उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने दूरभाष पर बताया कि जिला अधिकारी के निर्देशन में अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे 6 ट्रक और 4 ट्राली को पकड़ कर संयुक्त टीम में मौजूद आरटीओ विभाग के तरफ से तत्काल छः लाख रुपए का आनलाइन जुर्माना किया गया है। खनन से संबंधित अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है। क्षेत्र में किसी भी तरीके से अवैध रूप से खनन का कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे