अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 जनवरी 2024 को शहर के अंग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, बलरामपुर में ऑनलाइन मकर संक्रांति त्योहार मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन बताया कि जब सूर्य मकर राशि मे प्रवेश करते है, तो हिंदू लोग मकर संक्रांति का त्योहार मनाते है। हिंदू धर्म में इस दिन को एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है क्यांकि यह बहुत महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है। लोग अनाज की फसल मिलने पर आभार व्यक्त करने के लिए भगवान सूर्य की पूजा करते है।
मकर संक्रांति की एक और उल्लेखनीय विशेषता यह है कि लोग इस दिन त्रिवेणी संगम प्रयागराज में पवित्र स्नान करते है, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां मिलती है। मकर संक्रांति के दौरान परोसे जाने वाले प्राथमिक व्यंजनों मे से एक है खिचड़ी । यह मुख्य रूप से चावल, दाल, मटर, गोभी, आलू, मूली, टमाटर और घी से तैयार किया जाता है। खिचड़ी के दिन तिली के लड्डू, तले हुए अनाज, गुड़, मूंगफली और सूखा नारियल खाया जाता है। इस दिन जरूरतमंद लोगो को अनाज, चावल और मिठाई आदि देना अनुष्ठान का हिस्सा है।
आम धारणा के अनुसार, जो कोई भी खुले दिल से दान करता है, उसे समृद्धि और खुशी का अनुभव होता है और साथ ही भगवान उसके जीवन मे सभी समस्याओं को दूर कर देते है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं में काव्या श्रीवास्तव, आराध्या खण्डेलवाल, अविशी मलिक, आदित्य श्रीवास्तव, आस्था तिवारी, आलिया पासवान, रिद्धी श्रीवास्तव, नबीला सिद्धीकी, आराध्या यादव, काव्या पाण्डेय, सिद्धार्थ तिवारी आदि छात्र-छात्राओं ने मनमोहक चित्र कला का प्रदर्शन किया। प्रबन्ध निदेशक डॉ0 तिवारी ने समस्त छात्र-छात्राओं को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी । विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने सभी छात्र-छात्राओं को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ