Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शायर मुनव्वर राना के निधन पर प्रमोद तिवारी व मोना ने जताया शोक



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है। सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि पडोसी जिले रायबरेली में जन्मे मुनव्वर राना शायरी की दुनिया में देश के सबसे बड़े नामों में से एक थे। नेताद्वय ने कहा कि मुनव्वर राना प्रसिद्ध कवि, शायर और लेखक के रूप में पिछले कई दशकों से लोगों में अपनी अलग पहचान बनायी हुई थी। प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने कहा कि स्व. मुनव्वर राना ने कई पुस्तकें भी लिखी। खासकर उनकी कृति मां पर लिखी यह पंक्ति-मैं सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आयी सदैव प्रेरणास्पद रहेगी। नेताद्वय ने कहा कि मुनव्वर राना के निधन से साहित्य जगत में एक चमकते हुए सितारे का सदा के लिए अन्त हो गया है। नेताद्वय का बयान यहां सोमवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे