पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा: जनपद के नवाबगंज क्षेत्र के महेशपुर कल्यानपुर, चौबेपुर, चक्रशूल गांव के लगभग 1000 जरूरतमंद लोगों को इस कपकपाती बरपाती ठंड में राहत देने के लिए इन गांवो के प्रधान व उनके मताहतो ने बांटे कंबल लोग कर रहे सराहना।
मिली जानकारी अनुसार नवाबगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि गया प्रसाद उर्फ पलालू प्रधान ने सोमवार को अपने गांव के500 लोगों को कंबल वितरण किया उनके बेटे विष्णु गौतम ने कहा कि गांव के जरुरतमंदों को कोई समस्या ना हो इसके लिए हमेशा वह अपने पिता के साथ लगे रहते है ठंड पडने से कोई भी परेशान ना हो इसलिए गांव के 500 जरुरतमंदों को कंबल बांटा गया और भोज कराया गया है। मौके पर बस्ती जनपद के केशवपुर गांव के पूर्व प्रधान विनित मिश्रा प्रधान प्रियंका गौतम सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।वही एसएमआई ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी डॉ हाफिज अली ने रविवार को अपने गांव के 500 लोगों को कंबल वितरित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि सच्चे दिल से की गई इंसान की सेवा ही खुदा की असली इबादत है। कंबल वितरण का कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा जब तक कि हर जरूरत मंद को इसका लाभ नहीं मिलता। इस मौके पर गांव की लेखपाल कृष्णा कुमारी, कायम अली,लियाकत अली, राज नरायन यादव, राम बहादुर यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ