Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

लाखुन गांव में पुलिस सहायता केंद्र का नींव पूजन कर थानाध्यक्ष ने निर्माण कार्य करवाया शुरू,आमजन को मिलेगी सुविधा



कमलेश

खमरिया खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के लाखुन गांव में आमजन की सुविधा के लिए नवागत थानाध्यक्ष ने मकर सक्रांति के अवसर पर नींव पूजन कर पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। जिसके बनते ही थाने से करीब 10 किलोमीटर दूर केंद्र पर रुककर पुलिस की हर वक्त मौजूदगी से क्षेत्र में नजर रख जरूरत पड़ने पर लोगों को समय रहते मदद मिल सकेगी। वही अब लोगों को थाने पर जाने के लिए लंबी भागदौड़ से भी निजात मिलेगी।

खमरिया थाना क्षेत्र के गांव लाखुन में मकर संक्रांति के अवसर पर नवागत थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने  आमजन की सुविधा के लिए लोगों को थाने तक करीब 10 किलोमीटर की भागदौड़ से बचाने के लिए पुलिस सहायता केंद्र का नींव पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। जिसको देख आमजन में ख़ुशी का माहौल है,इस बाबत ग्रामीणों की माने तो लाखुन समेत फत्तेपुर,खनवापुर,लखपेड़ा,खडवा मीतमऊ,परसिया समेत आस पड़ोस के अन्य गांवों के लोगों को आवश्यकता पड़ने पर पुलिस से तत्काल सहायता मिल सकेगी। यही नहीं थाने से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित लाखुन गांव में पुलिस सहायता केंद्र बनने से पुलिस के जवान वहां रुककर लाखुन समेत आस पड़ोस के गावों में हर वक्त नजर रख सकेंगे। इस बाबत थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि यह पुलिस सहायता केंद्र लोगों की सुविधा के लिए बनवाया जा रहा है। लाखुन व उसके आस पास के गांव थाने के हल्का नम्बर दो में आते है,यहाँ पुलिस सहायता केंद्र बनने से पुलिस के जवान केंद्र पर हर वक्त रहकर आवश्यकता पड़ने पर आसानी से लोगों का सहयोग करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे