अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडोनेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मे तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी और उत्तर प्रदेश पुलिस (सीओ तुलसीपुर ) के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र मे किया ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया गया ।
15 जनवरी को एसएसबी तथा यूपी पुलिस ने 22 जनवरी को रामलला मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को शांति पूर्ण ढंग से समपन्न कराने को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए एस.एस.बी 50वीं वाहिनी के सीमा चौकी त्रिलोकपुर तथा स्थानीय पचपेड़वा पुलिस के जवान की संयुक्त टीम द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर के भाथर चौराहा पर वाहनों का सघन चेकिंग किया गया ।
साथ ही पेट्रोलिंग के दौरान मजगवां गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति सतर्क किया । नेपाल राष्ट्र से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए सीमावर्ती लोगों से आग्रह करते हुए डिप्टी कमांडेंट अभिषेक सिंह ने कहा कि संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखें संदिग्ध लगने पर उक्त व्यक्तियों के बारे में स्थानीय पुलिस या एसएसबी को तत्काल सूचना दें वही नेपाल बॉर्डर से सटे गांव का संयुक्त पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग किया गया इस मौके पर त्रिलोकपुर एसएसबी कैंप के इंचार्ज इंस्पेक्टर बहादुर लाल, सीमा चौकी त्रिलोकपुर के एसएसबी जवान आबकारी इंस्पेक्टर प्रमिला रावत, सीओ तुलसीपुर राघवेंद्र प्रताप सिंह व स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह, एसआई संतोष कुमार, एसआई, संजय कुमार पांडे, अखिलेश कुमार , अमरजीत मौर्य, महिला कांस्टेबल पूजा जायसवाल, मनीषा पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ