Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

मकर संक्रांति पर मानस मंगल दल ने खिचड़ी भोज कराते हुए किया कंबल वितरित

  


पं बीके तिवारी 

गोंडा। हांड कंपा देने वाली ठंड में गरीबों में कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है, उक्त बातें मानस मंगल दल सेवा समिति मनकापुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर कंबल वितरण के दौरान समित के अध्यक्ष ने कहते हुए मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्री नगर पर मानस मंगल दल सेवा समिति के तत्वाधान में ब्राह्मणों को खिचड़ी, कंबल, दक्षिणा तथा नेत्रहीनो, समाचार पत्र हाकरों, विकलांगों, बुजुर्गों, महिलाओं, कुष्ठ रोगियों को भयंकर ठंड से बचने के लिए कंबल आदि वितरित किया गया। जिसमें पटेल नगर, गांधीनगर, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, केवटहिया, शिल्पकार मोहल्ला, भटपुरवा, भरहूं, गिलुवा, लमती, अशरफपुर आदि स्थान से आए कृपा शंकर, नीबर, कलावती, चिंकी, सुमन, आकाश, नरदहे, रामपति, पिंटू, पप्पू पांडे, सुगना, शांति आदि को कंबल देते हुए खिचड़ी भोज कराया गया। इस अवसर पर शास्त्री नगर के सभासद, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन वर्मा, आर के नारद, महेंद्र, पूजा मनमोहिनी, अमरदीप, आकाश, बजरंगी, रंगीला आदि मौजूद रहे। तथा ठंड में समाजसेवी बाबी सिद्दीकी (लड्डू ) द्वारा लोगों को राहत देने के लिए नगर के लंगूर बाबा स्थान कुंतलु लड़कियों से अलाव जलवाया गया। सामाजिक संगठनों सहित सेवादारों द्वारा की जा रही सेवा से लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे