अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडोनेपाल सीमांत क्षेत्र मे 15 जनवरी को सहायक कमांडेंट रवि वर्मा, 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के दिशा निर्देशन में समवाय गुरुंगनाका सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्राम बाघेलखंड में बल के अधिकारी व जवानों द्वारा तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त गश्त की गई । 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर 9वीं वाहिनी एस.एस.बी एवं पुलिस बल के द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संयुक्त गश्त के माध्यम से संदिग्ध स्थानों, रास्तों, चेक पोस्टों आदि पर विशेष निगरानी की जा रही है । 9वीं वाहिनी की सीमा चौकी के अधिकारी रवि वर्मा सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक रमेश सिंह, मुख्य आरक्षी सामान्य अमित कुमार, शिव कुमार, आरक्षी सामान्य दीपक कुमार, निखिल ककडे, नीतीश कुमार एवं यूपी पुलिस के आरक्षी मनीष चौरसिया व अफजल खान सामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ