अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री का स्वागत पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने पौधा भेंटकर हरित स्वागत एवं अभिनंदन किया।मान्धाता के सहेरुआ ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में पर्यावरण सेना के साथियों ने हरित स्वागत करके पर्यावरण एवं जल संरक्षण की अपील की।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी द्वारा जल संचयन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल संचयन के लिए सकरनी नदी के पुनरोद्धार कार्य की भी सराहना करते हुए अजय क्रांतिकारी को धन्यवाद दिया और नदी के कार्य को दखने हेतु पुनः आने की बात कही।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,रवि प्रकाश मिश्र,प्रधान संघ सदर ज्ञानेंद्र सिंह,अरुण सिंह उर्फ चिंटू सिंह,सौरभ मिश्रा,दिनेश सिंह,हरिहर देव पांडेय एवं महेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ