वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारी एवं क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी मोहनगंज एवं वृद्धाश्रम महुली पहुंचकर दिव्यांग बच्चों व वृद्धजनों के साथ खुशियां बांटने की कोशिश की गई। क्लब की तरफ से दिव्यांग बच्चों को लाई, चुरा, तिलवा, लेडूवा, मिष्ठान, फल, गजक आदि खिचड़ी से संबंधित सभी उपहार देकर खुशियां बांटी गई।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि क्लब गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खिचड़ी के अवसर पर दिव्यांग बच्चों व वृद्धजनो के साथ मिलकर खिचड़ी की सामग्री आदि सभी उपहार देकर उनके साथ खुशियां बाँटी। रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धजनो के साथ खुशियां बांटे बिना हमारा कोई त्यौहार पूरा नहीं होता है इन बच्चों को कोई चीज की कमी महसूस न हो इसके लिए सदा प्रयास करता रहूंगा।इन दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बच्चे बहुत ही होनहार हैं इनका केवल उत्साह बढ़ाने की जरूरत है। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, अनिरुद्ध तिवारी, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ