Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

जीएनएम की छात्रा से प्रेमी ने शादी से किया इंकार, छात्रा ने की आत्महत्या



कृष्ण मोहन 

डेस्क:युवक ने जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए, अपने साथ कई तस्वीरें ली। लेकिन जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तब प्रेमी ने छात्रा की फोटो वायरल करने की धमकी दे दी। प्रेमी से धोखा खाकर छात्रा ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के चार माह बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद अंतर्गत इकौना थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। 15 जनवरी को दर्ज कराए गए मुकदमे के मुताबिक बहराइच के एक इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली 19 वर्षीय जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा इंस्टीट्यूट से 30 सितंबर को वापस लौटी तो उसके होश फाख्ता थे। बेटी को परेशान देख मां ने कारण पूछा, तब छात्रा ने बताया कि इकौना थाना अंतर्गत नरायनजोत गांव के रहने वाले नितिन दुबे पुत्र अजय कुमार दुबे ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर मुझसे सम्बन्ध बनाया, लेकिन अब शादी की बात से आनाकानी करके मुझे परेशान करते हैं, तथा कहते हैं कि यदि तुम मुंह खोलोगी तो तुम्हारा फोटो वायरल कर दूंगा। छात्रा ने अपने मां से कहा मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, लेकिन अब मैं क्या करूं? बेटी को मां बाप ने  समझाया बुझाया, उसके पास आरोपी की फोटो थी, परिजनों ने छात्रा को आरोपी के घर वालों से बात करने का आश्वासन देते हुए बेटी को समझाया कि यदि वे लोग नही मानेंगे तो कानून का सहारा लिया जाएगा।5 अक्टूबर के दोपहर पीड़ित पिता बेटी को समझा कर घर से बाजार निकल गया। उधर छात्रा की मां भी नीद में आ गई।लेकिन छात्रा की मां जब जगी तो उसकी बेटी नही दिखी, जिससे वह परेशान हो गई। फोन करके बेटी के गायब होने की सूचना पति को दी। थोड़ी देर के खोजबीन में पता चला कि उसकी बेटी घर के पीछे बने टीनसेड (मुसैला) में दुपट्टे से लटकी है।मामले में पीड़ित पिता का आरोप है कि आरोपी नितिन दुबे के ही शादी के लिए टालमटोल करने और उकसाने से बेटी ने आत्महत्या कर ली।

 पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर इकौना पुलिस आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे