गोंडा:डंपर के चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही एक 5 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मासूम को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलमत्थर गांव के मजरे अमीर शुक्ल पुरवा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय रामवृक्ष पुत्र लालता अपने चाचा फौजदार पुत्र छोटेलाल और 5 वर्षीय मासूम पुत्र अंशु को बाइक पर बैठा करके घर से करनैलगंज आ रहे थे कि इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चला रहे रामवृक्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान बाइक पर सवार मृतक का 5 वर्षीय पुत्र घायल हो गया। ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
मृतक के चाचा ने दर्ज कराया मुकदमा
मामले में कर्नलगंज पुलिस में मृतक के चाचा फौजदार ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि मोटर साइकिल से मैं तथा मेरा भतीजा रामवृक्ष पुत्र लालता व अंशू घर से कर्नलगंज आ रहे थे। मोटर साइकिल रामवृक्ष चला रहा था हम पीछे बैठे थे, जब हम लोग चकरौत गन्ना कांटा के पास पंहुचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे मेरे भतीजे रामवृक्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। तथा हम तथा बच्चा अन्शू को काफी चोटे आई। मोटर साइकिल छतिग्रस्त हो गई। जिसे आसपास के लोगों के ने रामवृक्ष को सीएचसी कर्नलगंज लाया।
मृतक युवक के चाचा के शिकायती पत्र पर कर्नलगंज पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ