दिनेश कुमार
गोंडा। गरीबो को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण कराना एक पुनीत कार्य है। देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार में जिला प्रशासन की मदद से जगह जगह गरीबो को कम्बल वितरण कराया जा रहा है। यह बाते सोमवार को मनकापुर के अमवा में आयोजित कम्बल वितरण समारोह में युवा क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र वर्मा ने कही।
कार्यक्रम के दौरान लेखपाल देवब्रत व्यास की मौजूदगी में बीडीसी सदस्य श्री वर्मा ने अमवा गांव सभा के विभिन्न मजरो के जरूरतमंद कमला देवी, सालिकराम, उर्मिला, दुरपता, सरिता, सुनीता,राजदुलारी,गायत्री,माधुरी,चन्द्रवती,जैतुन निशा,आस मोहम्मद,मोहम्मद इस्लाम सहित लगभग 50 लोगो को कम्बल देकर ठंड से निजात दिलाने में मदद किया है। वही बीडीसी ने आश्वासन दिया है कि जो लोग और गरीब बच गये है। तहसील प्रशासन से जैसे ही कम्बल मिलेगा । उन्हे भी दिलाने की कोशिश करूंगा। इसी क्रम में रेताशा की सीतापती, बहिरा, शीतला प्रसाद, सूर्यकेत , शंकर वर्मा की पत्नी को भी लेखपाल ने कम्बल दिया। इस मौके पर शत्रोधन, राम भवन वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ