Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

सिलेंसर से लगी आग, एक लाख की नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक



आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी।तहसील क्षेत्र के गांव में सिलेंडर लीक करने पर लगी आग से घर में रखी नगदी जेवर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझती इससे पहले ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने पीड़ित को खाद्य सामग्री देने के साथ ही तिरपाल व कंबल उपलब्ध करवा दिया है जबकि तहसीलदार ने जिला पूर्ति अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।


धौरहरा तहसील क्षेत्र के प्रतापीबेहड़ मजरा संकल्पा निवासी शम्भूदयाल ने बताया कि रविवार की दोपहर बाद अलौकिक इण्डेन गैस एजेंसी खरवहिया से वह गैस भरवाकर लाए थे। जहां उन्हें लीकेज गैस सिलेंडर दे दिया गया। घर लाकर उसे जैसे ही शाम करीब पांच बजे जलाया कि आग लग गई । लोग कुछ समझते या आग बुझाने का प्रयास करते इससे पहले ही आग ने अपना उग्र रूप दिखाकर छप्पर के बने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और घर में रखे एक लाख रुपए नगद , एक जोड़ी सोने की झुमकी , एक सोने की चैन, दो जोड़ी पायल सहित घर में रखे गेहूं , धान , उड़द ,मसूर , बिस्तर बर्तन आदि सब जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका पर इससे पहले ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो । ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार सुबह गांव पहुंचे लेखपाल रामेन्द्र अवस्थी ने नुकसान का आकलन करने के साथ ही पीड़ित परिवार को भोजन सामग्री व कंबल तिरपाल दिया है। तहसील आदित्य विशाल ने बताया कि जल्द ही पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता राशि दिलाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजा गया है जल्द ही पीड़ित को सहायता राशि दिलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे