रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा।आगामी श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अपराध व अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए ग्राम प्रहरियों के साथ खरगूपुर थाना परिसर में चर्चा कर उनके दायित्वों को निर्वहन करने के लिए शतर्क किया गया।रविवार को स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने अपराध व अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए ग्राम प्रहरियों के साथ चर्चा की।ग्राम प्रहरियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा है।ऐसे मौके पर आप लोगों का कार्य ग्रामीण इलाकों में अपराध व अपराधियों पर नजर रखते हुए बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों के बारें में कार्यालय में सूचना देंगे।ऐसे महत्वपूर्ण कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर होती है।यहीं वजह है कि पुलिस क़ी सबसे अहम इकाई थाने होते हैं और थानों की जिम्मेदारी अपने थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नजर रखना होता है।थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पुलिस क़ी मदद के लिए एक पद होता है जो ग्राम प्रहरी का होता है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी सुरक्षा की बहुत अहम कड़ी होती है।थानाध्यक्ष श्रीसिंह ने बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 106 ग्राम प्रहरी कार्यरत हैं।पांच गांवों में मृतक आश्रित का पद खाली है।जिस पर नियुक्ति के लिए हेड मोहर्रिर सुशील गौतम को निर्देश दे दिया गया है।सभी लोग अपने कागजात कार्यालय में जमा कर दें।जिससे समय से नियुक्ति हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ