श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूजित अक्षत की विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकली महामंगल कलश शोभायात्रा | CRIME JUNCTION श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूजित अक्षत की विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकली महामंगल कलश शोभायात्रा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूजित अक्षत की विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकली महामंगल कलश शोभायात्रा



 ओपी तिवारी

गोंडा :कटरा हलधरमऊ  विश्व हिंदू परिषद प्रखंड हलधरमऊ द्वारा  पहाड़ापुर में भव्यता से संपन्न हुई  । जिसमें भारी संख्या में माताएं बहनें एवं रामभक्त हाथों में भगवा झंडा लेकर सम्मिलित हुए।

रामभक्तों ने पहाड़ापुर के साधन सहकारी समिति से हनुमानगढ़ी मंदिर, ग्राम के समस्त शिवालय राम चौतरा होते हुए पहाड़ापुर के मुख्य मार्ग से होकर संपन्न हुई तथा रामभक्तों द्वारा घर घर दुकान दुकान अक्षत वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय ने आग्रह किया कि आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव के मंदिर को अयोध्या की तरह सजाकर सुबह 11 बजे से 1 बजे के मध्य भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा व रामचरित मानस का पाठ करें, शाम को अपने घरों व मंदिरों पर दीपक जलाएं एवं दर्शन करने फरवरी माह में अयोध्या जाए। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संगमलाल मोदनवाल, संयोजक सर्वजीत सिंह, सिपाही लाल गोस्वामी, डॉ श्री नाथ रस्तोगी, महंत रामचंदर दास, अजय श्रीवास्तव,राजू तिवारी,योगेश तिवारी, श्रीराम मिश्र, प्रदीप श्रीवास्तव, सौरभ ओझा, करन सिंह, अंकुर मिश्र,राम अचल गोस्वामी, नंद किशोर गुप्ता, रामतीरथमौर्य, शुभम सोनी, सहदेव शरण शुक्ला, सूरज श्रीवास्तव, अजय मौर्य, रामभवन,गोविंदा, गोलू,रामकरन, लल्लू,अरबर, रामनरायन, छविलाल, नगेश्वर, हरिश्चंद्र, सूरज  सत्यप्रकाश, मनीष सिंह (टेपरा) ठाकुर प्रसाद, आशा तिवारी आदि भारी संख्या में रामभक्त एवं माताएं बहनें उपस्थित रहें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे