डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांव में साफ सफाई करने वाली महिला अपने पति के साथ मिलकर ग्राम पंचायत सचिव का ग्राम पंचायत भवन पर ही जमकर धुनाई कर देती है। मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के थाना नरैनी अंतर्गत पंचायत खरोंच का है। जहां पंचायत भवन के सामने एक महिला बकाया पैसा न मिलने के कारण अपने पति के साथ मिलकर ग्राम पंचायत सचिव की पिटाई करती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंचायत सचिव के शिकायती पत्र पर पुलिस ने गांव के प्रधान सहित आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि बांदा जनपद के महुआ ब्लॉक अंतर्गत खरोच गांव में तैनात सचिव रोहित पटेल सरकारी काम से गांव के भ्रमण पर थे, इस दौरान साफ सफाई करने वाली महिला रेखा और उसके पति गणेश भी ग्राम पंचायत भवन पर आ पहुंचे। पंचायत सचिव से महिला ने अपने चार महीने के काम का पैसा मांगा। इसी बात को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पति-पत्नी ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी।
महिला के पति ने पंचायत सचिव को उठा कर पटका
बातों बातों में विवाद इतना बड़ा की पंचायत सचिव और सफाई कर्मी दंपति से मारपीट की नौबत आ गई, इसके बाद सफाई कर्मी महिला के पति ने पंचायत सचिव को पंचायत भवन के सामने उठा उठा कर पटक पटक कर पीटा। इस दौरान महिला भी पिटाई करने से पीछे नहीं हटी, वह भी पंचायत सचिव को अपने चप्पलों से पीटने में जुट गई।
35 सेकंड के सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंचायत भवन के सामने पंचायत सचिव और सफाई कर्मी दंपति मौजूद होते हैं, जहां पंचायत सचिव को सफाई करने वाली महिला का पति पंचायत सचिव को दीवाल में धकेल कर दबाए रखना है, और उसकी पत्नी हाथ में चप्पल लेकर सचिन की पिटाई कर रही होती है। इसके बाद महिला और उसका पति सचिव के हाथ को पकड़ कर दीवार से दूर करते हैं। इसी दौरान उसका पति सचिव का दाहिना पैर पड़कर ऊपर उठता है, जिससे सचिव बचाओ तो करता है, लेकिन बच नहीं पाता है, सचिव के सिर को पकड़ कर जमीन पर पटक दिया जाता है, महिला का पति हमलावर हो जाता है जहां पंचायत सचिव की एक भी नहीं चलती है, इस दौरान महिला का पति जहां सचिन के ऊपर चढ़कर पिटाई करता है, वहीं महिला चप्पल से सचिव की पिटाई करते नजर आती है, जिसमें सचिव सिर्फ अपना बचाव करते ही नजर आते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो 5 जनवरी का है मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति पत्नी को को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ