अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर अख्तर रसूल खान ने रविवार को घोषणा किया कि उनका मिशन फरियाद के तहत गरीबों की सेवा का कार्य जारी रहेगा
7 दिसंबर की रात मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर अख्तर रसूल अपने मासूम बच्चों लकी, अली तथा वली पठान के साथ ठंड भरी सुनसान सड़कों पर निकले और ठंड से परेशान गरीब व मजलूमो को राहत दिलाने के लिए कंबल उढाया । बताते चलें कि जिला मुख्यालय के वरिष्ठ समाजसेवी फरियाद फाउंडेशन एवं मिशन मेडिकेयर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अख्तर रसूल खान का सराहनीय प्रयास लगातार जारी है । रात होते ही वह अपने मासूम बच्चों लकी, अली, और वली पठान को लेकर निकल पड़ते हैं । ठंड से ठिठुरते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए नगर के चारों तरफ रात में दौरा करके जो भी जरूरतमंद असहाय परेशान इनको दिखता है, यह अपने मासूम बच्चों के हाथों से उनको कंबल उढाने का नेक कार्य पिछले कई दिनों से करते आ रहे हैं । सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर अख्तर रसूल खान का योगदान काफी सराहनीय रहा है । कई सालों से यह इस कार्य को करते आ रहे हैं जो कि किसी से छिपा नहीं है । बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों की मदद करना इनका कर्तव्य बना हुआ है, जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है । डॉक्टर साहब का कहना है कि जब तक कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी हम रात-बिरात निकल कर जहां तक हम पहुंच सकते हैं लोगों की मदद करते रहेंगे । ऐसे नेक दिल इंसान को हम सलाम करते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ