वायरल वीडियो
डेस्क:सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक लंगूर बंदर महिला सिपाहियों से शरारत करता हुआ नजर आ रहा है।लंगूर बंदर के शरारत को देखकर महिला सिपाही व मौजूद पुलिसकर्मी जमकर ठहाके लगाते हुए अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं। वायरल वीडियो में बंदर पुलिस के गाड़ी में मौजूद महिला सिपाहियों से शरारत जमकर जारी रखता है।
वीडियो का दृश्य
वायरल वीडियो बिहार का बताया जा रहा है, जो तीन दिन पूर्व वायरल हुआ है। जिसमें पुलिस गाड़ी में पिछली सीट पर महिला पुलिसकर्मी बैठी हुई है। महिला पुलिस कर्मियों के बगल आधुनिक हथियार रखे हुए हैं। इसी बीच गाड़ी का दरवाजा खुला होने के दौरान एक लंगूर बंदर गाड़ी के अंदर घुस जाता है। और सीट पर बैठी महिला पुलिस कर्मियों से शरारत करने लगता है। लंगूर बंदर गाड़ी में घुसते ही गाड़ी के पिछले सीट पर दाहिने तरफ बैठी महिला पुलिसकर्मी के पास जाता है, जिससे वह चिल्लाने के अंदाज में कुछ बोलती है,लेकिन बंदर जाने पहचाने अंदाज में महिला के दोनों पैरों पर अपने हाथ के बल से खड़ा होकर महिला के चेहरे के पास अपने मुंह को दाएं बाएं करता है। इस दौरान पुलिस गाड़ी के बाहर खड़े पुलिस जवान द्वारा बंदर को कहा जा रहा है, बाहर निकल लेकिन वह बाहर नहीं निकल रहा होता है। इसी दौरान गाड़ी के दाहिने साइड का दरवाजा किसी के द्वारा बंद कर दिया जाता है। इस दौरान बंदर दुलार करते हुए महिला पुलिसकर्मी के सर पर हाथ फेरता है तो कभी गाल के आसपास अपना मुंह ले जाता है। फिरहाल महिला पुलिसकर्मी बंदर से अपना बचाव करती नजर आती है, लेकिन बंदर के शरारत भरे इस व्यवहार से उसकी खुद की हंसी नहीं रुकती है और वह बिना रुके ठहाके लगाते हुए हंसती रहती है। बंदर के शरारत को देखकर बगल में बैठी महिला पुलिसकर्मी गाड़ी के बाएं तरफ का दरवाजा खोलकर बाहर निकल जाती है। लेकिन बंदर का शरारत गाड़ी के अंदर जारी रहता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एक्स मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट होने के बाद जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग मजे लेकर देख रहे, हैं तो कुछ लोग पुलिस से हुए शरारत को लेकर बंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शरारत पूर्वक कमेंट कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ