अखिलेश्वर तिवारी
देवीपाटन मंडल मे ब्राह्मण समाज के नेता भारतीय जनता पार्टी सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे घनश्याम शुक्ला के 60वीं जयंती अवसर पर रविवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ के नेता पंडित रामानंद तिवारी के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शांति पाठ व हवन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
7 जनवरी को राजनैतिक संग्रामण के महानायक गोलोकवासी पं०घनश्याम शुक्ला (पूर्व राज्य मंत्री उ०प्र०सरकार ) के 60 वें जयन्ती विगत वर्षो के भाँति उनके सहयोगी पं०रामानन्द तिवारी के पैतृक आवास ग्राम पूरेलेदई (धानेपुर गोण्डा ) में वैदिक पूजन-शान्ति पाठ-हवन -स्मरण के साथ सम्पन्न हुआ । रामानन्द तिवारी ने स्व० श्री शुक्ला के जीवन एवं राजनैतिक कार्यों पर स्मरण करते हुए वताया कि जिला गोण्डा सहित पूरे देवीपाटन मंडल व प्रदेश स्तर पर अपने जन प्रभाव को जीवन पर्यन्त तक वनाए रखा । वे गीता के पावन श्लोक का सदैव स्मरण करते रहे, "सिद्धयसिद्धयोः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते॥ सफलताओ और विफलताओ में समान भाव लेकर सारे कर्मो को कर ऐसी समता ही योग कहलाती है । वह राजनैतिक मंचो पर वोलते रहे कुछ न करने वालो की जय-जयकार नही होती-कोशिस करने वालो की कभी हार नही होती । उन्होंने बतायाा कि स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला अयोध्याधाम से प्रभू श्रीरामलला एवं परमपूज्य संतो में रामजन्म भूमि आन्दोलन के अग्रणी संत स्व० परमहंस, पूज्य नृत्यगोपाल दास व पूज्य डाँ०रामविलास वेदान्ती को जीवन पर्यन्त अपना आराध्य मानते रहे तथा समय-समय पर दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करते रहे । भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व० घनथ्याम शुक्ल को तत्कालीन राष्ट्रीय संगठन मंत्री वर्तमान मे प्रधान मंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने संघीय वैठक एमएलके कालेज बलरामपुर मे पधार कर विशेष रूप से स्व० शुक्ला के संघीय कार्यो की अत्यन्त सराहना किया तथा आशीष दिया कि भविष्य में प्रदेश के राजनेता बनोगे । परिणाम स्वरूप 2002 में उ०प्र० सरकार में राज्य मंत्री के दायित्व ग्रहण किये । उन्होंने बतााया कि आज भी उनकी अदृश्य शाक्ति-सेवा का प्रभाव उनके परिवार एवं देवतुल्य जनमानस में व्याप्त है । परिणाम स्वरूप गोण्डा के आमजनमानस में उनके परिवार के प्रति पारिवारिक भाव विद्यमान है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ